Xiaomi ला रहा है 6800mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट से होगा लैस

Xiaomi 16, Xiaomi 16 features, Xiaomi 16 Launch, Xiaomi 16 launch date, Xiaomi 16 India launch
Image Source : फाइल फोटो
शाओमी जल्द लॉन्च करेगा प्रीमियम स्मार्टफोन।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी एक पॉपुलर कंपनी है। बजट से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट तक में शाओमी के स्मार्टफोन्स खूब पसंद किए जाते हैं। अगर आप भी शाओमी के फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है।  शाओमी का अपकमिंग स्मार्टफोन Xiaomi 16 होगा। इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर आईफोन 16 सीरीज से होगी। 

Xiaomi 16 एक प्रीमियम कैटेगरी का स्मार्टफोन होगा जिसमें एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले ही यह स्मार्टफोन जमकर सुर्खियों में बना हुआ है। इसको लेकर कई सारी लीक्स भी सामने आ चुकी हैं। हाल ही में सामने आई इसको लेकर एक लीक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि इसमें पॉवर बैंक जैसी बड़ी बैटरी का सपोर्ट मिल सकता है।

Xiaomi 16 के फीचर्स का हुआ खुलासा

टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचू की तरफ से Xiaomi 16 को लेकर कई बड़े खुलासे किए गए हैं। टिप्स्टर के मुताबिक अपकमिंग स्मार्टफोन में प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन जैसी परफॉर्मेंस मिलने वाली है। इसके लिए कंपनी इसमें Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दे सकती है। अगर इस चिपसेट के साथ स्मार्टफोन लॉन्च होता है तो इसमें आप मल्टी टास्किंग के साथ-साथ हाई रिफ्रेश रेट में गेमिंग जैसे काम भी आसानी से कर सकते हैं।

पॉवर बैंक जैसी मिलेगी बड़ी बैटरी

लीक्स के मुताबिक Xiaomi 16 को 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप गेमिंग या फिर ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो यह फोन आपको जमकर पसंद आने वाला है। क्योंकि इस स्मार्टफोन को बड़ी बैटरी के साथ लैस किया जा सकता है। Xiaomi 16 को कंपनी 6800mAh की बड़ी कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी बैटरी को आप एक बार फुल चार्ज करके आसानी से पूरे दिन तक चला सकते हैं। 

फोटोग्राफी के लिए मिलेगा शानदार कैमरा

Xiaomi को आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 16 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें HyperOS 3.0 UI का सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए भी यह स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें रियर में 50+50+50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Jio के पास हैं दो शानदार Entertainment Plans, सिर्फ 175 रुपये से है शुरुआत

Read More at www.indiatv.in