Mother’s Day : CM योगी ने मां के साथ का वीडियो शेयर कर यूं दी बधाई, लिखा-या देवी सर्वभूतेषु…

लखनऊ। मदर्स डे (Mother’s Day) के मौके पर आज देश और दुनिया भर में बेटे-बेटियां अपनी मां को प्यार भरे संदेश दे रहे हैं। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी सभी को मातृ दिवस की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी माताजी के साथ खुद की तस्वीरों का एक वीडियो भी पोस्ट किया। वीडियो के जरिए उन्होंने मातृ दिवस (Mother’s Day) के अवसर पर सभी मातृ शक्ति का वंदन-अभिनंदन किया। मां के साथ सीएम योगी की पहली तस्वीर पर लिखा है- ‘मां परिवार की एकता एवं सुमति की सेतु।’

पढ़ें :- लखनऊ में बनेगी विध्वंसक मिसाइल ब्रह्मोस, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया यूनिट का उद्घाटन

अलग-अलग अवसरों पर ली गईं सीएम योगी (CM Yogi) और उनकी माताजी सावित्री देवी अगली तस्वीरों पर कोटेशन में मां को संस्कारों की प्रथम शिल्पकार और हमारी जीवनदायिनी बताते हुए मां के आशीष को सुरक्षा कवच और मां के सानिध्य को सर्वोत्तम वरदान बताया गया है। सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा-‘या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै।। नमस्तस्यै।। नमस्तस्यै नमो नमः।। मातृ दिवस की समूची मातृशक्ति एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! परिवार की एकता एवं सुमति की सेतु मां, संस्कारों की प्रथम शिल्पकार होती है। मां हमें जीवन देने के साथ ही उसे अर्थमय भी बनाती है। समस्त मातृशक्ति का वंदन-अभिनंदन!’

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखण्ड (तत्कालीन उत्तर प्रदेश) के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील (Yamkeshwar Tehsil located in Pauri Garhwal district) के पंचुर गाँव में हुआ था। इनके पिता आनन्द सिंह बिष्ट (Father Anand Singh Bisht) का 20 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था। सीएम योगी (CM Yogi) की माताजी का नाम सावित्री देवी (Mother’s Name Savitri Devi) है।

सीएम योगी (CM Yogi) अपनी माता-पिता के सात बच्चों में तीन बड़ी बहनों और एक बड़े भाई के बाद पांचवें थे। इनसे और दो छोटे भाई हैं। पिछले साल अक्टूबर महीने में सीएम योगी की माताजी को तबीयत खराब होने के बाद देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब मां से मिलने सीएम योगी ने देहरादून पहुंचे थे।

पढ़ें :- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बोले- ऑपरेशन सिंदूर को फुल सपोर्ट, कांग्रेस का हाथ है सरकार के साथ

Read More at hindi.pardaphash.com