इस्लामाबाद के नूर खान एयरबेस पर मची तबाही की पहली तस्वीर आई सामने, भारत ने किया था हमला

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान एयरफोर्स के नूर खान एयरबेस को निशाना बनाया, जिससे वहां तबाही मच गई। नूर खान एयरबेस पर मची तबाही की पहली तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसकी पुष्टि News24 नहीं करता है।

पाकिस्तान वायुसेना का एयरबेस नूर खान इस्लामाबाद से सिर्फ 10 किमी की दूरी पर स्थित है। यह पाकिस्तान का सबसे संवेदनशील एयरबेस है, जिसे भारत ने एयरस्ट्राइक के जरिए नष्ट कर दिया। सबसे खास बात यह है कि इस एयरबेस पर 3800 ड्रोन तैनात थे, जो भारत के हमले को रोक नहीं पाया। इसे लेकर चीन चीनी सैटेलाइट फर्म (MIZAZVISION) ने नूर खान एयरबेस की एक तस्वीर जारी की है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें : ‘खुद को खत्म करना चाहता है पाकिस्तान’, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने मुलायम सिंह को क्यों किया याद?

नूर खान एयरबेस की तबाही की तस्वीर आई सामने

सोशल मीडिया पर वायरल चीनी की तस्वीर में नूर खान एयरबेस को हुए नुकसान दिखाई दे रहे हैं। भारतीय वायुसेना ने इस्लामाबाद तक घुसकर नूर खान एयरबेस को तबाह कर दिया, जिससे पाकिस्तान की रक्षा प्रणाली खुल गई और भारत की ताकत दिखी।

nur khan airbase

इंडियन एयरफोर्स ने 11 पाकिस्तानी एयरबेसों को किया क्षतिग्रस्त

इंडियन एयरफोर्स ने 8-10 मई को सैन्य हमलों में 11 पाकिस्तानी एयरबेसों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियन, सरगोधा, स्कार्दू, भोलारी और जैकोबाबाद एयरबेस शामिल हैं। इसे लेकर विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने सिर्फ चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर ही सटीक हमले किए।

यह भी पढ़ें : अपने ही रक्षा मंत्री पर क्यों भड़कीं पाक सांसद जरताल गुल? बताया भारत की कैसे कर रहे मदद

Read More at hindi.news24online.com