
मेष टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मेष राशि के जातकों के लिए 12 मई का दिन व्यापारिक मामलों में प्रतिकूलता देखने को मिलेगी. साथ ही आप किसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं. आपको सलाह है कि साझेदारी वाले कामों में सावधानी बरतें.

वृषभ टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि वृषभ राशि के लोगों का कार्यकौशल देखने को मिलेगा. आप अपने काम की शुरुआत करने की दिशा में कदम उठा सकते हैं. आपको सलाह है कि आज निवेश संबंध मामलों में कदम उठाएं आपको लाभ मिल सकता है.

मिथुन टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसाप आप ऊर्जा , करिश्मा, प्रभावशीलता इस समय शीर्ष स्तर पर बने हुए हैं. हालांकि, स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है. उदर विकार, पित्त विकार या ब्लड प्रेशर परेशान करेगा.

कर्क टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कर्क राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. लेकिन आपको निरंतर भागदौड़ की स्थितियां बारम्बार आएंगी. आध्यात्मिक बने रहना आपके लिए लाभदायक रहेगा.

सिंह टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सिंह राशि के जातक ऊर्जा से भरे रहेंगे और कुछ नए कदम साहसिक कदम उठाएंगे. आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी. आपकी लोकप्रियता से विरोधी पक्ष तिलमिला जाएगा.

कन्या टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, धन खर्च के योग बन रहे हैं. आप आत्म सुधार और विकास पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं. जीवन साथी से संबंधों में कटुता आएगी जिस कारण मन उद्वेलित रहेगा.

तुला टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के मुताबिक इस समय मकान और जमीन के सौदों से भी अच्छे मुनाफे की संभावना दिखाई दे रही है. व्यवसाय हो या नौकरी दोनो ही क्षेत्र में उन्नति के द्वार खुलेंगे.

वृश्चिक टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स के अनुसार कामकाज को अत्यंत युक्ति संगत व सुचारु करेंगे. स्वास्थ्य में कष्ट प्रतीत होगा. कुछ सामाजिक या धार्मिक सेवा के कार्य भी किए जा सकते हैं.

धनु टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि धनु राशि के लिए दिन मानसिक तनाव को बढ़ावा देने वाला हो सकता है. आपको इस अवधि में अपने मित्र वर्ग से वांछित सहयोग प्राप्त होगा.

मकर टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि फिलहाल आपको मानसिक तनाव से राहत मिलेगी. आपका मानसिक तनाव काफी हद तक कम होगा. संतान से संबंधित समस्याएं भी काफी कम हो जाएंगी. राजकीय कार्यों में लाभ होगा.

कुंभ टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि संतान से संबंधित समस्याएं भी काफी कम हो जाएंगी. यदि आपका कोई सरकारी कार्य है तो उसमें आपको सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.

मीन टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स के अनुसार आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा चिंता में पड़ सकते हैं. खर्च के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित रहेगा. शीत प्रकृति के रोग, ज्वर आदि से पीड़ित होंगे. खानपान की अनियमितता से बचना चाहिए.
Published at : 11 May 2025 03:40 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com