
पाकिस्तान में बैन सोशल मीडिया ऐप्स
पाकिस्तान में TikTok, Telegram समेत कई ऐसे सोशल मीडिया ऐप्स पूरी तरह से बैन हैं। वहां की कट्टरपंथी सरकार लगातार उन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाती रही है, जो उन्हें धार्मिक उसूलों के खिलाफ लगता है। पिछले साल आम चुनाव के दौरान पाकिस्तान ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को भी बैन कर दिया था। हालांकि, वहां की सरकारी एजेंसी X को VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के जरिए एक्सेस करती है। आइए, जानते हैं पड़ोसी देश में बैन हो चुके लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप्स के बारे में…
TikTok
पाकिस्तान ने चीनी कंपनी ByteDance के इस शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को कुछ साल पहले बैन कर दिया था। सरकार ने इस ऐप को ऑब्जेक्शनेबल कॉन्टेंट की वजह से प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि, वहां की आवाम इस ऐप को VPN के जरिए यूज करती है। पाकिस्तान की सरकार ने इस ऐप पर पहले कई बार टेम्पोररी बैन लगाया था। बाद में इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
Telegram
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम को भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। इस ऐप को इसलिए बैन किया गया क्योंकि सरकार को यह संदेह था कि इसके जरिए एक्सट्रीमिस्ट ग्रुप फर्जी खबरें फैलाते हैं। इस ऐप को बैन करने पर वहां की बिजनेस कम्युनिटी, जर्नलिस्ट और एक्टिविटस्ट ने कड़ा विरोध किया था।
WhatsApp VoIP सर्विस
पड़ोसी देश ने वाट्सऐप की वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सर्विस को बैन किया गया था। इस बैन के बाद पाकिस्तान में मेटा के इंसटैंट मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल कॉलिंग के लिए नहीं किया जा सकता था। हालांकि, कुछ दिनों बाद सरकार ने इस पर से बैन हटा दिया था।
Bigo Live
चीनी वीडियो कॉलिंग ऐप Bigo Live को भी पड़ोसी देश में बैन किया जा चुका है। इस ऐप को भी आपत्तिजनक कंटेंट की वजह से बैन किया गया था। इसके अलावा ऐप पर राष्ट्रीय सुरक्षा और वहां के कल्चर वैल्यू को देखते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया था।
X
एलन मस्क के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म X को भी पाकिस्तान में बैन झेलना पड़ा है। पिछले साल हुए पाकिस्तान में आम चुनाव के दौरान इस ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
यह भी पढ़ें –
Read More at www.indiatv.in