Chanakya Niti in Hindi: आज 11 मई 2025 के दिन मदर्स डे यानी मातृ दिवस मनाया जा रहा है. मदर्स डे यानी मां का दिन. वैसे तो मां का कोई दिन होता है बल्कि हर दिन ही मां से होता है. लेकिन मां के ममता, प्रेम, समर्पण और सम्मान के लिए मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.
शास्त्रों मे मां को ‘मातृ देवो भव:’ यानी देवताओं से भी ऊपर का दर्जा प्राप्त है. दुनियाभर में एक मां ही होती है, जिसका आंचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता. लेकिन आचार्य चाणक्य एक नहीं पांच माताओं का जिक्र करते हैं. चाणक्य के मुताबिक हर व्यक्ति की एक नहीं पांच माएं होती हैं. आइये जानते हैं आखिर कौन हैं ये 5 माताएं.
राजपत्नी गुरोः पत्नी मित्र पत्नी तथैव च।
पत्नी माता स्वमाता च पञ्चैता मातरः स्मृता।।
अपने इस श्लोक में चाणक्य ने जन्म देने वाली माता के साथ ही पांच तरह की माताओं के बारे में बताया है, जोकि इस प्रकार है-
- जिस पर प्रजा के पालन की जिम्मेदारी उस राज्य के राजा या शासक पर होती है. वह राजा या शासक पिता के समान होता है और उसकी पत्नी माता के समान. इसलिए हर किसी को अपने राज्य के राजा या शासक की पत्नी को भी मां समान सम्मान देना चाहिए.
- गुरु की तुलना पिता समान की जाती है, जोकि अपने शिष्य को शिक्षा का गुण देकर शिष्टाचार सिखता है जीवन में सफलता का मार्ग दिखाता है. ऐसे में चाणक्य के अनुसार गुरु की पत्नी को माता के समान आदर-सम्मान देना चाहिए.
- भाई और मित्र की पत्नी को रिश्ते में भाभी कहा जाता है. शास्त्रों के अनुसार भाभी का दर्जा भी मां के समान ही होता है. इसलिए हर व्यक्ति के अपने भाई और मित्र की पत्नी को भी मां जैसा सम्मान देना चाहिए.
- पति या पत्नी की मां जोकि रिश्ते में सास होती है, वह भी जन्म देने वाली मां से कम नही होती. इसलिए सास को भी मां के समान ही प्रेम, आदर और सम्मान देना चाहिए.
- आखिरी और पांचवी मां के बारे में चाणक्य उस मां को बताते हैं जिससे व्यक्ति का अस्तित्व निर्धारित होता है. जो व्यक्ति को लक्ष्य तक ले जाने के लिए उचित मार्ग दिखाती है. चाणक्य के अनुसार ऐसी मां सैदव पूज्यनीय है और हमेशा इनका सम्मान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Mothers Day 2025 Wishes in Hindi: मां मेरी मां प्यारी मां मम्मा… दिल छू लेने वाले इस संदेशों के साथ दें मदर्स डे की शुभकामना
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com