400Mbps की स्पीड, 22 OTT ऐप्स और 300 से ज्यादा TV चैनल्स, इस कंपनी ने ग्राहकों की करा दी बल्ले-बल्ले

Excitel, Excitel Plans, Excitel New Plans, Excitel Best Plans, 400Mbps Plans, 400Mbps broadband Plan
Image Source : फाइल फोटो
सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान ने करोड़ों लोगों को दी बड़ी राहत।

भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय हालात काफी तनाव पूर्ण हैं। दोनों देशों के बीच वॉर जैसी कंडीशन बन रही है। पहलगाम हमले के बाद जब भारत ने 7 मई की रात को एयर स्ट्राइक की तो उससे बौखलाया पाकिस्तान लगातार हवाई हमले कर रहा है। भारत ने उसके सभी हवाई हमलों को पूरी तरह से नाकाम कर दिय है। इस तनाव भरे माहौल में हर कोई इस समय न्यूज चैनल से जुड़ा हुआ है। टीवी पर तो आसानी से न्यूज चैनल्स देख लेते हैं लेकिन जब स्मार्टफोन पर न्यूज देखने की बात आती है तो हाई स्पीड डेटा की जरूरत होती है। आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताते जो आपको कम कीमत में 400Mbps की इंटरनेट स्पीड देता है।

स्मार्टफोन पर ओटीटी स्ट्रीमिंग, यूट्यूब स्ट्रीमिंग या फिर टीवी चैनल्स देखने का मजा तभी आता है जब इंटरनेट की कनेक्टिविटी अच्छी हो। स्लो इंटरनेट पर वीडियो ब्लर होने लगता है और ऐसे में हमें न्यूज चैनल्स से मिलने वाली जानकारी भी ठीक से नहीं मिल पाती। अगर आप लैग फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग या फिर न्यूज चैनल्स देखना चाहते हैं तो आपको एक अच्छे ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना चाहिए। ब्रॉडबैंड सेगमेंट की दिग्गज कंपनी Excitel ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसने करोड़ों ग्राहकों की टेंशन खत्म कर दी है। 

OTT के लिए अलग नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे

Excitel के पास अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के सस्ते और किफायती प्लान्स मौजूद हैं। अगर आप हर महीने अलग-अलग ओटीटी सब्स्क्रिप्शन लेकर परेशान हो चुके हैं तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। एक्साइटेल ने कुछ समय पहले अपनी लिस्ट में ऐसा धांसू प्लान जोड़ा है जो ग्राहकों को हाई स्पीड इंटनेट की कनेक्टिविटी तो दे ही रहा है और साथ में 18 से ज्यादा ओटीटी का बंडल पैक मिलता है और इसके साथ ही 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री एक्सेस। 

400Mbps वाले प्लान से स्ट्रीमिंग का मजा होगा दोगुना

अगर आप गेमिंग करते हैं, ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं या फिर वीडियो एडिटिंग जैसे काम के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविट चाहते हैं तो अब ये सभी काम आसान होने वाले हैं। Excitel की तरफ से सिर्फ 734 रुपये महीने की कीमत में एक धमाकेदार प्लान पेश किया गया है। इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLiv सहित 18+ ओटीटी तक एक्सेस दे रही है। इसके साथ ही प्लान में StarPlus HD, Sony HD, Colors HD जैसे 300+ लाइव टीवी चैनल का एक्सेस भी मिलेगा। आपको 734 रुपये के साथ साथ GST भी देना होगा।

Excitel का 200Mbps वाला प्लान

अगर आपका बजट कम है और आप कम खर्च में हाई स्पीड कनेक्टिविटी चाहते हैं तो आप 200Mbps वाला प्लान ले सकते हैं। इस प्लान की कीमत 554 रुपये/महीना है। इस प्लान के साथ कंपनी ग्राहकों को ZEE TV, Sony Entertainment, StarPlus के साथ-साथ 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री एक्सेस मिलता है। एक्साइटेल के इस केबल कटर प्लान के साथ आप बिना किसी टेंशन के न्यूज चैनल्स को देख सकते हैं। यह प्लान आपके अलग-अलग ओटीटी सब्सक्रिप्शन को खरीदने की टेंशन को खत्म कर देगा।

यह भी पढ़ें- 50MP सेल्फी कैमरा वाले Motorola Edge 50 Pro की कीमत धड़ाम, Flipkart में हुआ बड़ा Price cut

Read More at www.indiatv.in