विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास लेने से रोक सकता है सिर्फ ये दिग्गज खिलाड़ी, बस एक फोन कॉल करने की है देरी

Virat Kohli : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेनी जानी है. इस सीरीज की शुरुआत अगले महीने से 20 जून से होने जा रही है. इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर खबरे सामने आ रही है कि वो भी टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहते हैं.

लेकिन, भारतीय टीम जानती है कि इस दौरे पर किंग कोहली की कितनी जरूरत है. ऐसे में एक खिलाड़ी जो एक फोन पर विराट कोहली को संन्यास लेने से रोक सकता है. जिसकी बात कोहली नहीं टालना चाहेंगे. चलिए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में…

Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट से लेना चाहते हैं संन्यास!

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेना चाहते हैं. ऐसी खबरे मीडिया में उफान पर है. विराट कोहली ने मन बना लिया है कि वो इस प्रारूप को अलविदा कहना चाहते हैं. बता दें कि विराट कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है. उन्होंने 123 मैच खेले हैं. इस दौरान 210 पारियों में उनके बल्ले से 9230 रन निकले. जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है.

Virat Kohli ने बीसीसीआई को रिटायरमेंट की दी जानकारी- रिपोर्ट

रोहित शर्मा के संन्यास के ऐलान के बाद फैंस का मन उदास है. अभी ये जख्म भरा भी नहीं है. वहीं दूसरी ओर खबरें हैं कि विराट कोहली भी टेस्ट नहीं खेलने का मन बना चुके हैं. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड हरकत में आ गया है. मीडिया में खबरे हैं कि कोहली ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट की जानकारी बीसीसीसीआई को बता दी है.

गौतम गंभीर के कहने पर Virat Kohli संन्यास का बदल सकते हैं फैसला

विराट कोहली की संन्यास की खबरों के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड में हलचल का माहौल है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर टीम का ऐलान करने से पहले बीसीसीआई विराट कोहली से इस मामले पर बात कर सकता है.

वहीं दूसरी ओर खबर ये भी है कि कोहली को टेस्ट से संन्यास ना लेने की सलाह भी दी जा रही है. बोर्ड के आलाधिकारी उन्हें मननाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, गौतम गंभीर एक मात्र ऐसे पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में टीम इंडिया के कोच हैं जो उनका संन्यास रूकवा सकते हैं. क्योंकि, दोनों खिलाड़ियों के बीच रिश्ते पटरी पर लौट चुके हैं.

गंभीर इंग्लैंड दौरे से पहले मना सकते हैं क्योंकि, रोहित के बाद अगर विराट हिस्सा नहीं लेते हैं तो टीम की बल्लेबाजी कमजोर पड़ सकती है. साथ ही खिलाड़ियों को टेस्ट में कप्तानी का अनुभव भी नहीं है, जिसकी कमी खल सकती है, ऐसे में गंभीर की कोशिश रहेगी कि वो कोहली को अगर मनाएं तो शायद वो अपना मन बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के बिना हो सकता है Asia Cup 2025, भारत समेत ये 6 टीमें बन सकती हैं टूर्नामेंट का हिस्सा

Read More at hindi.cricketaddictor.com