‘भारत ने हमारे हथियारों और सैन्य अड्डडों को किया तहस-नहस’, अब पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कबूली ये बात

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ
Image Source : SOCIAL MEDIA
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ

पाकिस्तान ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए युद्धविराम का उल्लंघन किया है। कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई है। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने देर रात राष्ट्रपति आसिफ अली जरादारी से मुलाकात की है। इसके बाद पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत ने हमारे सैन्य हथियारों को उड़ाया है। सैन्य अड्डों को तहस-नहस कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के हमले में पाकिस्तान के कई जवान मारे गए हैं।

भारत से सीजफायर चाहता हूं- शहबाज

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि मैं भारत से सीजफायर चाहता हूं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुश्किल वक्त में साथ दिया है। अपने संबोधन पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आर्मी चीफ आसिफ मुनीर की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि मैं जनरल मुनीर को थैंक यू कहता हूं।

पानी और जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत की उम्मीद- शहबाज

शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत के साथ पानी और जम्मू कश्मीर का मसला हल करने के लिए बातचीत की उम्मीद है। पाक पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी शुक्रिया अदा किया है।

 

Latest World News

Read More at www.indiatv.in