India PAK Conflict LIVE : विदेश सचिव विक्रम मिस्री ,बोले- पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन, सख्ती से निपट रही है भारतीय सेना

नई दिल्ली। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Foreign Secretary Vikram Misri) ने बताया कि संघर्ष विराम लागू करने को लेकर DGMO स्तर पर बनी सहमति का उल्लंघन किया गया है। पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया। भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। सरकार ने ठोस और सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिए हैं।

पढ़ें :- Operation Sindoor: भारतीय सेना के पलटवार से थर्राया पाकिस्तान, आतंकी लॉन्च पैड्स ध्वस्त, चार एयरबेसों को भी बनाया गया निशाना

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान की ओर से कई जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने रात करीब 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पिछले कुछ घंटों से इस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना कार्रवाई कर रही है और इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है। ये अतिक्रमण पाकिस्तान की तरफ से किया जा रहा है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान ठीक से समझे और इस पर तुरंत कार्रवाई करें। सेना ने इस स्थिति पर नजर रखी हुई है और सेना को ठोस और सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिए गए हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com