टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर कई तरह के आरोप लगे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें इस बात को लेकर अकसर ट्रोल किया जाता है कि वो अपने सीनियर खिलाड़ियों की इजज्जत नहीं करते हैं. वो काफी घमंडी हो घए हैं.
लेकिन, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं, इस दौरान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पांड्या ने आर्मी जवान को देख कुछ ऐसा किया. जिसके बाद फैंस हार्दिक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं आखिरकार क्या है पूरा माजरा ?
Hardik Pandya ने आर्मी जवान को किया सेल्यूट
जम्मू-कश्मीर पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मिसाइल और ड्रोन से भारी मात्रा में हमले किए जा रहे हैं. बॉर्डर पर युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. लेकिन, भारतीय सेना पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर मोर्चा संभाल रखा है और पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का उसी की भाषा में मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है
इस बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो मेंं देखा जा सकता है. यह वीडियो किसी एयरपोर्ट का है. जहां हार्दिक पांड्या गुजर रहे हैं. उन्होंने दूर से आर्मी के जवान को देखा और सेल्यूट किया. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी ने जवान से हाथ भी मिलाया. भारतीय खिलाड़ी के इस अंदाज को काफी पसंद किया गया.
फैंस ने भारतीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ
पांड्या (Hardik Pandya) का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आया. अमूमन देखा जाता है कि खिलाड़ी आर्मी के जवानों के साथ अनदेखा व्यवहार करते हैं. लेकिन, पांड्या का आर्मी जवान के सलाम करने करने के बाद फैंस का दिल जीत लिया
फैंस भारतीय खिलाड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”सच में हार्दिक पांड्या कितने बदल गए. उन्होंने दिल जीत लिया”. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ”सेना का हमेशा आदर और सम्मान करना चाहिए”. तीसरे यूजर ने लिखा, ”तलाक के बाद बंदा लोगों का आदर करना सीख गया”.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
https://www.instagram.com/reel/DFnIL_JSEdN/?utm_source=ig_web_copy_link&fbclid=IwZXh0bgNhZW0CMTEAAR5ENUKIY0oqMkyaHYg6SMh8z52mq9eqommw9mZMjl65N75TW2w78t6gkfOu3A_aem_SFw0z2eMyYHyx9xlnWAkLg
यह भी पढ़े : IPL 2025 के लिए फाइनल हुए तीन वेन्यू, जानिए कहां करा सकती है BCCI बाकी के 16 मैच
Read More at hindi.cricketaddictor.com