'खाना खजाना' से भी जीत सकते हैं मां का दिल, मदर्स डे पर ऐसे बनाएं लंच या डिनर का प्रोग्राम

<p style="text-align: justify;">कहते हैं कि किसी का दिल जीतना हो तो उसे उसका मनपसंद खाना खिलाना चाहिए. यह बात वैसे तो खासतौर पर मर्दों के लिए लागू होती है, लेकिन बेटे को जन्म देने वाली मां का दिल जीतने के लिए भी यह तरीका बेहद कारगर साबित हो सकता है. मदर्स डे के मौके पर हम आपको दिल्ली-एनसीआर के उन चुनिंदा रेस्तरां के बारे में बता रहे हैं, जहां आप लंच या डिनर का प्रोग्राम बनाकर अपनी मां का दिल जीत सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राजस्थानी फूड के लिए बेस्ट हैं ये जगहें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल पर मौजूद रानीसा रेस्तरां अपने राजस्थानी अंदाज के लिए काफी मशहूर है. अगर आपकी मां को राजस्थानी खाना जैसे दाल-बाटी चूरमा पसंद है तो आप यहां का रुख कर सकते हैं. इसके अलावा यहां का देसी फूड भी किसी का दिल जीतने के लिए काफी है. अगर आप नोएडा का रुख करना चाहते हैं तो चोखी हवेली भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यहां देसी घी से तरबतर राजस्थानी फूड के साथ-साथ राजस्थानी कठपुतली का डांस से लेकर कालबेलिया नृत्य, जादूगर के करतब आदि का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा लाख की चूड़ियों से लेकर मेहंदी आदि भी लगवाकर अपनी मां को बेहतरीन गिफ्ट दे सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>साउथ इंडियन खाना नहीं मिलेगा यहां से बेहतर </strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपकी मां को साउथ इंडियन फूड पसंद है तो आप उन्हें कनॉट प्लेस स्थित सरवणा भवन की सैर करा सकते हैं. दक्षिण भारत की इस मशहूर फूड चेन के खाने का स्वाद काफी अच्छा है, जो आपकी मां को काफी पसंद आ सकता है. इसके अलावा उडुपी, आंध्रा भवन, दासा प्रकाश, सागर रत्ना, नैवेद्यम आदि का रुख भी कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>देसी फूड के लिए ये जगहें सबसे शानदार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपकी मां घर जैसा शुद्ध और सादा खाना पसंद करती हैं तो आप उन्हें हरियाणा भवन लेकर जा सकते हैं. यहां हरियाणवीं अंदाज में दाल-सब्जी से लेकर रोटी मिलती है, जिसे एकदम शुद्ध देसी घी का स्वाद मिलता है. वहीं, गांव की छाछ भी परोसी जाती है. इसके अलावा गुजरात भवन में आप गुजराती खाना भी खिला सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नॉन-वेज के लिए बेस्ट हैं ये ठिकाने</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नॉन-वेज लवर्स के लिए वैसे तो दिल्ली में काफी ठिकाने हैं. कनॉट प्लेस और जामा मस्जिद से लेकर शाहीन बाग, जाकिर नगर और बटला हाउस तक नॉनवेज फूड की तमाम ऐसी दुकानें हैं, जिनका स्वाद जुबां भुलाए नहीं भूलती है. इनमें काके दा होटल, करीम, चंपारन मीट हाउस, बुखारा, हाजी शरबती निहारी वाले काफी मशहूर हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सी-फूड के लिए ये ऑप्शन बेस्ट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप सी-फूड लवर हैं तो भी दिल्ली-एनसीआर में कई ऑप्शन मौजूद हैं. इनमें येलो चिली से लेकर चाओबेला और महाबेली जैसी फूड चेन मशहूर हैं. वहीं, द ग्रेट कबाब फैक्ट्री और टीके ओरिएंटल ग्रिल भी अच्छे ऑप्शन हैं. अगर आप प्रॉपर सी-फूड खाना चाहते हैं तो मालाबार कोस्ट बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो नोएडा सेक्टर-62 में इसका आउटलेट है. वहीं, गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित एम3एम अट्रियम में भी इसका नया आउटलेट खुला है. यहां आपको तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का प्रॉपर कोस्टल फूड मिलता है. गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित मालाबार कोस्ट रेस्तरां के फाउंडर सतीश भाटिया ने बताया कि यहां मालाबार बिरयानी से लेकर कोकोनट पायासम भी मिलता है. वहीं, साउथ इंडिया से लेकर नॉर्थ इंडिया का वेज फूड भी मिलता है. साउथ इंडिया के खाने का प्रॉपर टेस्ट रखने के मकसद से मसाले दक्षिण भारत से ही मंगाया जाता है. बता दें कि मदर्स डे के मौके पर इस आउटलेट में खास ऑफर भी रखे गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इसे भी पढ़ें- <a title="अमृत से कम नहीं है अश्वगंधा और शहद, रोजाना सेवन करने से दूर होंगी ये बीमारियां" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-benefits-of-ashwagandha-and-honey-2940508" target="_self">अमृत से कम नहीं है अश्वगंधा और शहद, रोजाना सेवन करने से दूर होंगी ये बीमारियां</a></p>

Read More at www.abplive.com