India Pakistan Ceasefire S Jaishankar first reaction said both country agreed to stop firing and military action

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई, 2025) को सीजफायर का ऐलान हो गया है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार दोनों देशों में तनाव चल रहा था. पाकिस्तान ने इस दौरान भारत में कई जगहों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है. वह ऐसा करना जारी रखेगा.

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) ने भारत के DGMO को फोन किया. इस कॉल के दौरान दोनों देशों के बीच एक सीजफायर पर सहमति बनी. सहमति के अनुसार दोनों पक्ष जमीन और हवा में सभी सैन्य कार्रवाई और फायरिंग को आज शाम 5 बजे से रोक देंगे. 

’12 मई को DGMO स्तर पर होगी अगली बातचीत’ 
विदेश सचिव ने बताया कि ये समझौता दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की तरफ से लागू किया जाएगा. DGMO स्तर पर अगली बातचीत 12 मई को दोपहर 12 बजे होगी. उन्होंने आगे बताया कि युद्ध विराम को लेकर कोई पूर्व या पश्चात की शर्त नहीं रखी गई है. सीजफायर का आह्वान पाकिस्तान की ओर से किया गया था. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सिंधु जल संधि स्थगित ही रहेगी. 

एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की थी बात 
एस जयशंकर ने इससे पहले आज सुबह अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बात की थी और भारत ने उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही जवाबी कार्रवाई से अवगत कराया था. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि उन्होंने फोन कॉल के दौरान दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील की है और दोनों देशों को आपस में बातचीत कर मामले को सुलझाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

भारत ने किया सीजफायर का ऐलान, फिर भी पाकिस्तान को नहीं मिलेगी राहत! इन चीजों पर लगा रहेगा बैन

Read More at www.abplive.com