Q4 Result Expectation: मजबूत वॉल्यूम से Tata Steel के घरेलू कारोबार में अच्छी ग्रोथ संभव, जानें कैसे रह सकते है UPL और SRF के नतीजे – q4 result expectation good growth possible in tata steel domestic business due to strong volume know how the results of upl and srf can be

सोमवार को निफ्टी की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील के नतीजे आएंगे। घरेलू कारोबार में ग्रोथ की बदौलत तिमाही आधार पर रिजल्ट अच्छे रह सकते हैं। साथ ही केमिकल सेक्टर में UPL और SRF के रिजल्ट्स पर भी बाजार की नजर रहेगी। आइए डालते है एक नजर कैसे रह सकते है नतीजे?

चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेशन मुनाफा सालाना आधार पर  73 फीसदी बढ़कर 1060 करोड़ रुपये पर आ सकता है। मजबूत वॉल्यूम से घरेलू कारोबार में अच्छी ग्रोथ संभव है। Q4 में डिलीवरी 6% बढ़कर 5.6 mt रही। घरेलू कारोबार का EBITDA/टन 9-13% के बीच संभव है। लागत घटने से EBITDA/टन को सपोर्ट संभव है। टाटा स्टील UK में EBITDA घाटा जारी रह सकता है। नीदरलैंड कारोबार में EBITDA ब्रेकइवन संभव है। तिमाही आधार पर स्टील कीमतें बढ़ने से रियलाइजेशन में सुधार संभव है।

कहां रहेगी नजर

चौथी तिमाही में यूरोप कारोबार पर कमेंट्री और ASP पर मैनेजमेंट गाइडेंस पर बाजार की नजर रहेगी।

मार्जिन Q3 से बेहतर रह सकते हैं। री-स्टॉकिंग से मजबूत नतीजे संभव है। एग्रोकेमिकल्स की डिमांड में बढ़त देखने को मिल सकता है। फ्लोरोपॉलीमर की मांग सुधर रही है। रेफ्रिजरेंट गैसों की प्राइसिगं बेहतर रहने की उम्मीद है। फॉरेक्स एडजस्टमेंट से डेप्रिसिएशन हल्का बढ़ेगा।चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेशन मुनाफा 7.3 फीसदी बढ़कर 422 करोड़ रुपये के मुकाबले 470 करोड़ रुपये पर आ सकता है। वहीं कंपनी की आय 16.6% की बढ़त संभव है। वहीं कंपनी का Margin बढ़कर 21.4% पर रह सकता है।

कहां रहेगी नजर

रियलाइजेशन और डिमांड की स्थिति पर बाजार की नजर रहेगी। केमिकल्स पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। स्पेशियलिटी केमिकल क्षमता बढ़ना अहम है। पैकेजिंग कारोबार की डिमांड-सप्लाई अहम है।

Q4 में घाटे से कंपनी मुनाफे में आ सकती है। चौथी तिमाही में 80 करोड़ घाटे के मुकाबले 1,121 करोड़ रुपये मुनाफा हो सकता है। Q4 में आय और मार्जिन ग्रोथ मजबूत संभव है। लैटिन अमेरिका, US में अच्छे वॉल्यूम ग्रोथ से फायदा मिलेगा। अच्छे वॉल्यूम से ग्रोथ को सपोर्ट संभव है। कम दाम, चायनीज डंपिंग के बावजूद ग्रोथ संभव है। एक्सपोर्ट और इंटरनेशनल कारोबार में सुधार की उम्मीद है।

Market View: हाई क्वालिटी बैंकों में निवेश से मिलेगा फायदा, सीमेंट, स्टील, घरेलू खपत वाले सेक्टर पर करें फोकस

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com