boAt Storm Infinity Plus में Silicon Strap वाला मॉडल 1,199 रुपये में और Nylon Strap वाला मॉडल 1,399 रुपये लॉन्च किया गया है। इसे boat-lifestyle.com और Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Active Black, Cherry Blossom, Deep Blue और Cool Grey जैसे क्लासिक ऑप्शन हैं, वहीं Nylon में Sports Black और Sports White ऑप्शन भी मिलेंगे।
खासियतों की बात करें तो Storm Infinity Plus 1.96 इंच की HD स्क्रीन दी गई है, जो 480 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। इसमें क्राउन दिया गया है जिससे नेविगेशन और स्क्रॉलिंग हो सकती है। इसमें नया नायलॉन स्ट्रैप भी है जो स्पोर्टी लुक देता है। डस्ट, स्वेट और स्प्लैश के लिए IP68 रेटिंग है।
नए boAt प्रोडक्ट में Bluetooth कॉलिंग फीचर है, जिससे सीधे वॉच से कॉल्स कर सकते हैं। कॉलिंग के लिए माइक और स्पीकर भी मौजूद है। कॉल लॉग, डायल पैड, और फेवरेट कॉन्टैक्ट्स को भी ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्थ ट्रैकिंग के लिए हार्ट रेट, SpO2, स्लीप, स्ट्रेस के साथ मेंस्ट्रुअल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
फिटनेस लवर्स के लिए 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं। साथ में स्टेप, कैलोरी, डिस्टेंस ट्रैकर और एक्टिविटी अलर्ट्स दिए गए हैं। अगर बहुत देर बैठ गए हो तो यह उठने या एक्टिविटी करने के लिए अलर्ट देता है।
boAt Storm Infinity Plus में नोटिफिकेशन, क्विक रिप्लाय, SOS, Find My Phone, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, अलार्म, कैलेंडर, कैलकुलेटर और गेम्स भी दिए गए हैं। एक इनबिल्ट वॉइस असिस्टेंट भी है, जिससे बोलकर सब कंट्रोल कर सकते हैं।
Read More at hindi.gadgets360.com