Stock Markets: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 880 अंक टूटा, निवेशकों को ₹2 लाख करोड़ का घाटा – share market falls for second straight day sensex tanks 880 points investors wealth drips rs 1 60 lakh crore in a day

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 9 मई को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव का असर निवेशकों के सेंटीमेंट पर पड़ा, जिसके चलते बिकवाली हुई। सेंसेक्स 880 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 24,000 के स्तर पर आ गया। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति करीब दो लाख करोड़ रुपये घट गई। शेयर बाजार में मौजूद अस्थिरता का संकेत देने वाला इंडिया VIX इंडेक्स, शुक्रवार को 2.5 फीसदी उछल गया, जो निवेशकों के बीच बढ़ी हुई सतर्कता का संकेत है। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक गिरावट रियल्टी, बैंकिंग, फाइनेंशियल और यूटिलिटी शेयरों में देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिलट गुड्स और इंडस्ट्रियल शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 880.34 अंक या 1.10 फीसदी टूटकर 79,454.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 265.80 अंक या 1.10 फीसदी गिरकर 24,008 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹1.89 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 9 मई को घटकर 416.61 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 8 मई को 418.50 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.89 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.89 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 5 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाइटन (Titan) के शेयरों में 4.25 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors), लार्सन एंड टुब्रो (L&T), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और एशियन पेंट (Asian Paint) के शेयर 0.02 फीसदी से लेकर 3.86 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 25 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शेयर 3.09 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं पावर ग्रिड (Power Grid), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 1.84 फीसदी से लेकर 2.61% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex214

2,488 शेयर गिरावट के साथ बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,010 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,366 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,488 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 156 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 52 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 190 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex214f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Yes Bank के शेयरों में 8% की उछाल, तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा भाव, इस कारण से आई तेजी

Read More at hindi.moneycontrol.com