देश के 24 एयरपोर्ट 15 मई तक बंद, पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत का बड़ा फैसला

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्र सरकार ने देशभर के 24 हवाई अड्डों को 15 मई सुबह 5:20 बजे तक बंद रखने का फैसला किया है। “ऑपरेशन सिंदूर” और पाकिस्तानी सेना द्वारा हमले की कोशिश के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है। इसके बाद सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया है। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की थी कि ये 24 हवाई अड्डे 10 मई तक नागरिक उड़ान परिचालन के लिए बंद रहेंगे।

कौन-कौन से हवाई अड्डे रहेंगे बंद?

जिन हवाई अड्डों को बंद किया गया है, उनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, कांगड़ा-गग्गल, बठिंडा, जैसलमेर, लुधियाना, जोधपुर, भुंतर, किशनगढ़, बीकानेर, हलवारा, पठानकोट, पटियाला, शिमला, जम्मू, लेह, मुंद्रा, जामनगर, हीरासा (राजकोट), पोरबंदर, केशोद, कांडला, भुज का नाम शामिल है।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com