Operation Sindoor: पाकिस्तान ने भारतीय ड्रोन को क्यों नहीं रोका? सुनिए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बेतुका जवाब

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए, जिनको रोक पाने में पड़ोसी देश नाकाम रहा। भारत का निशाना एकदम सटीक जगह पर लगा, जिसमें कई आतंकी ठिकाने तबाह हो गए। एयर स्ट्राइक के बाद हर तरफ पाकिस्तान हमले न रोक पाने की नाकामी की चर्चा हो रही है। इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ का एक बयान सामने आया, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने जानबूझकर भारतीय ड्रोनों को नहीं रोका था। जानिए इसके पीछे उन्होंने क्या तर्क दिया?

जानबूझकर नहीं रोके हमले- मुहम्मद आसिफ

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘भारत ने ड्रोन हमला किया, वह हमारी लोकेशन को डिटेक्ट करने के लिए किया गया था।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘पाकिस्तान ने जानबूझकर भारतीय ड्रोनों को नहीं रोका, जिससे उनके देश की सैन्य संपत्तियों के बारे में जानकारी भारत को न मिल सके।’ यह वीडियो आज एक एक्स पर शेयर किया गया है, इसलिए हम स्वतंत्र तौर पर इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: भूखे मर रहे लोग, हजारों करोड़ का कर्ज…जानें ‘कंगाल’ पाकिस्तान के पास कितने दिन का खाना-पानी?

इसके पहले भी हो चुके हैं ट्रोल

7 मई के हमले के बाद एक बार पहले भी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री अपने बयान को लेकर काफी ट्रोल हो चुके हैं। इससे पहले उनसे CNN के एक इंटरव्यू में भारतीय विमानों को मार गिराने के दावे पर सवाल किया गया, जिसमें पूछा गया कि क्या उनके पास इन दावों का कोई सबूत है, क्या आप इसकी और जानकारी दे सकते हैं? इस पर आसिफ ने सोशल मीडिया का हवाला देते हुए कहा कि ‘भारतीय सोशल मीडिया पर इन विमानों का मलबा गिरने की तस्वीरें चल रही हैं।’ पाक रक्षा मंत्री के इस अटपटे जवाब की काफी आलोचना हुई।

आपके बता दें कि पाकिस्तान ने 8 मई को भारत के सीमावर्ती इलाकों में हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। अभी दोनों देशों के बीच में टेंशन बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें: चीन ने भी तोड़ा पाकिस्तान का दिल, जानें भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या बोला ड्रैगन?

Current Version

May 09, 2025 17:06

Edited By

Shabnaz

Read More at hindi.news24online.com