VIDEO- जम्मू में रात गोलीबारी और ड्रोन हमले में गुजरी, सुबह होते ही जिंदादिल शहर में फिर लौट आई रौनक, क्रिकेट खेलते नजर आए सीएम उमर अब्दुल्ला

जम्मू। पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से गुरुवार रात हुए ड्रोन हमले और भारी गोलीबारी की गूंज से जम्मू शहर कांप उठा। रात करीब 8:30 बजे हमला शुरू हुआ और पूरी रात धमाके और गोलीबारी की आवाजें गूंजती रही। हालांकि भारतीय सेना (Indian Army) ने हमले का माकूल जवाब देते हुए आसमान में आतंकियों के ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया।

पढ़ें :- चुनौतीपूर्ण क्षणों में देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह हमारी सेना के साथ चट्टान की तरह रहें खड़ा: वरुण गांधी

जम्मू शहर के लोगों में रात भर भय और असुरक्षा का माहौल बना रहा। सुबह 4:15 बजे धमाकों की तीव्रता फिर से बढ़ी, जो सुबह तक जारी रही, लेकिन जैसे ही घड़ी ने सुबह 8 बजाए, हालात पूरी तरह सामान्य हो गए। ऐसा प्रतीत हुआ मानो कुछ हुआ ही न हो। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah) ने सांबा में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित स्थानीय लोगों के लिए बनाए गए शिविर में जाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक छोटे लड़के के साथ क्रिकेट भी खेला।

पढ़ें :- अल्लाह के नाम पर दे दे रे बाबा…, दुनिया में कटोरा लेकर निकला पाकिस्तान,अब भीख में मिले पैसे से भारत का करेगा मुकाबला

जिंदादिल शहर जम्मू में रोजाना की तरह लोग वॉकिंग के लिए निकले, हॉकर अखबार लेकर आया और दूधिया दूध देने आया। बाजार खुला था और सब्जी-फल की दुकानें रोज की तरह सजीं। ताजी सब्जी खरीदने के लिए लोग घरों से निकले और ऑफिस जाने की तैयारी करने लगे। बाजारों में चहल-पहल बनी रही, हालांकि डर से कुछ लोग घरों से बाहर नहीं निकले। सड़कों पर गाड़ी चलना सामान्य रहा, और जम्मू ने दिखाया कि डर के आगे हौसला है।

रात की दहशत के बावजूद जम्मू की सुबह फिर उम्मीद और जिंदादिली लेकर आई। यह शहर एक बार फिर साबित कर गया कि चाहे परिस्थिति कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हो,जींदगी कभी रुकती नहीं?

Read More at hindi.pardaphash.com