Police Recruitment Fraud: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा में पास करने के एवज में अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लेकर पास करने वाले डॉक्टरों के रैकेट का खुलासा हुआ है. एटा थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध रूप से पुलिस भर्ती परीक्षा के मेडिकल परीक्षण के पूर्व ही अनफिट होने का भय दिखाकर अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों से अनुचित तरीके से रुपये लेकर शारीरिक परीक्षण में पास करने के मामले में वांछित दो आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार किये गए हैं.
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के व्हाट्सअप पर कई वीडियो व फोटो इस शिकायत के साथ प्राप्त हुए कि जनपद एटा में पुलिस भर्ती के चल रहे मेडिकल में डा0 अनुभव अग्रवाल द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. व्हाट्सएप पर प्राप्त वीडियो में डा0 अनुभव अग्रवाल द्वारा अवैध वसूली करते हुए अभ्यर्थियों की सामान्य शारीरिक मैडिकल किसी प्राइवेट स्थान पर करते हुए दिखाया गया है. पुलिस जाँच से पता चला कि उक्त वीडियो व फोटो सुमित्रा डायग्नोस्टिक सेन्टर एटा में चल रहे कलावती सी.टी. स्कैन सेन्टर का है.
मेडिकल में अनफिट का भय दिखाकर लूटते थे पैसे
उक्त वायरल वीडियो को दिखाते हुए कर्मचारी लवकुश उपरोक्त से वीडियो के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो बताया कि वीडियो में वे बच्चे है जो पुलिस भर्ती परीक्षा के मेडिकल में आगे के दिनो में शामिल होने वाले हैं. जिन्हे मेडिकल परीक्षण में अनफिट करने का भय दिखाकर डाक्टर अनुभव अग्रवाल द्वारा अपने अज्ञात सहयोगियों के माध्यम से यहां बुलाया गया है.
3 मई 2025 को ये वीडियो बना है जो वायरल किया गया है. उसमें स्पष्ट रूप से डा0 अनुभव अग्रवाल प्राईवेट व्यक्ति से पैसे का लेन-देन करते दिखाई पड़ रहे हैं. इसी वीडियो में डा0 राहुल वार्ष्णेय भी आये हुये दिखाई पड़ रहे हैं. इसी वीडियो में एक अज्ञात अभ्यर्थी अपने कपडे़ उतारकर डा0 अनुभव अग्रवाल को दिखा रहा है. वीडियो में दो और व्यक्ति हैं. काउंटर के बाहर कुछ लोग चहल कदमी करते हुये दिखाई पड रहे हैं.
पूछताछ में सामने आएं चौकाने वाले तथ्य
अब तक की पूछताछ से स्पष्ट है कि डाक्टर अनुभव अग्रवाल व डा0 राहुल वार्षेण्य द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी संवर्ग के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की शारीरिक मेडिकल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से मेडिकल परीक्षण के दिनांक से पूर्व ही मेडिकल परीक्षण में अनफिट होने का भय दिखाकर अभ्यर्थीयों व उनके अभिभावकों से अनुचित आर्थिक लाभ लिया जा रहा है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसएसपी एटा के निर्देशन में उपरोक्त अभियोग से संबंधित दो अभियुक्तों को डा0 राहुल वार्ष्णेय पुत्र ओ0पी0 वार्ष्णेय निवासी विजय नगर थाना कोतवाली नगर एटा व डा0 अनुभव अग्रवाल पुत्र डा0 हरीशचन्द्र निवासी परिणय कुंज देहली गेट थाना हरीपर्वत जिला आगरा को आज 9 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में बदल रहा मौसम, अब दिखेगा प्रचंड गर्मी का असर, 44 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान
Read More at www.abplive.com