Investment Tips: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच निवेशकों को क्या करना चाहिए? – investment tips what should you do when the tension with pakistan may grow

स्टॉक मार्केट्स में 9 मई को बड़ी गिरावट आई। 8 मई की रात पहले पाकिस्तान के हमले और फिर भारत की जवाबी कार्रवाई का असर स्टॉक मार्केट्स के सेंटिमेंट पर पड़ा है। 2 बजे सेंसेक्स 888 प्वाइंट्स यानी 1.11 फीसदी गिरकर 79,442 पर चल रहा था। निफ्टी 282 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 23,990 पर था। सवाल है कि इस उतारचढ़ाव के बीच आपकी इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी कैसी होनी चाहिए? क्या आपको अपना निवेश बनाए रखना चाहिए या पैसे निकाल लेने चाहिए?

शॉर्ट टर्म में उतारचढ़ाव जारी रह सकता है

एक्सपर्ट्स का कहना है कि शॉर्ट टर्म में मार्केट (Stock Market) में उतारचढ़ाव जारी रह सकता है। पाकिस्तान के साथ टकराव कम होते ही बाजार में रौनक लौट आएगी। हालांकि, टैरिफ को लेकर थोड़ी अनिश्चितता बनी हुई है। अगर इंडिया और अमेरिका टैरिफ (US Tariff) को लेकर किसी डील पर पहुंचते हैं तो इससे मार्केट में बड़ी तेजी दिख सकती है। अब तक आए चौथी तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। कुछ कंपनियों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। ऐसे में मार्केट को लेकर चिंता की कोई बात नहीं दिख रही।

हेज फंड्स और सॉवरेन फंडों में रस्साकशी

मार्केट एक्सपर्ट सुनील सुब्रमण्यम ने कहा कि शॉर्ट टर्म में मार्केट में बिकवाली का दबाव दिख सकता है। शॉर्ट टर्म हेज फंड्स और लंबी अवधि के सॉवरेन वेल्थ फंड्स और पेंशन फंड्स में रस्साकशी चल रही है। हेज फंडों ने क्रूड की कीमतों में नरमी और अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में कमी की उम्मीद का फायदा उठाने के लिए इंडिया में निवेश किए थे। अब वे मुनाफावसूली कर रहे हैं। मार्केट में उतारचढ़ाव कब तक रहेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि बेहतर वैल्यूएशन के लिए लंबी अवधि के इनवेस्टर्स कब तक इंतजार करते हैं।

मार्केट में निवेश बनाए रखने की सलाह

सुब्रमण्यम का कहना है कि जिन निवेशकों ने मार्केट में निवेश किया है, उन्हें अपना निवेश बनाए रखना चाहिए। उन्हें घबराहट में बिकवाली करने से बचने की सलाह है। वे बिकवाली के बारे में तभी सोच सकते हैं, जब उन्हें पैसे की जरूरत हो। अगर किसी इनवेस्टर्स के पास पहले से कैश है तो वह धीरे-धीरे उसे बाजार में इनवेस्ट करने के बारे में सोच सकता है। लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक्स में अभी निवेश करना ठीक रहेगा। उन्होंने कहा कि BFSI और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी स्टॉक्स अट्रैक्टिव लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Stock Markets: विदेशी और देशी इनवेस्टर्स का निवेश जारी रहेगा, कोई ताकत इंडियन मार्केट्स को रोक नहीं पाएगी

फिक्स्ड इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश की सलाह

MIRA Money के आनंद राठी ने कहा कि अभी निवेशकों को लार्जकैप स्टॉक्स के साथ ही बॉन्ड्स जैसे फिक्स्ड इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना चाहिए। इसकी वजह यह है कि इंटेरेस्ट रेट में 1 फीसदी तक की कमी आने वाली है। फिसडम रिसर्च के नीरव कारकेरा ने कहा कि निवेशकों को कुछ कैश अपने पास रखना चाहिए। इसका इस्तेमाल वे मार्केट में तेज गिरावट के वक्त निवेश करने के लिए कर सकते हैं। यह बात तय है कि अभी मार्केट को लेकर पक्के तौर पर कुछ कहना मुश्किल है। स्थितियां तेजी से बदल रही हैं।

Read More at hindi.moneycontrol.com