Dharmendra- Hema Malini: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है. इन दोनों की लव स्टोरी ने हर किसी का दिल जीता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार धर्मेंद्र ने पत्नी हेमा मालिनी की पहली प्रेग्नेंसी को सीक्रेट करने के लिए कुछ ऐसा किया था जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. चलिए यहां जानते हैं कि आखिर बॉलीवुड के हीमैन ने क्या किया था?
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के लिए बुक किए थे 100 कमरे?
हेमा मालिनी की करीबी दोस्त नीतू कोहली ने शो जीना इसी का नाम है में खुलासा किया था कि जब हेमा मालिनी पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं तो धर्मेंद्र ने सारी हदें पार कर दी थीं. उन्होंने अपनी बेटी ईशा देओल के जन्म से पहले नर्सिंग होम के सभी 100 कमरों को पहले से ही बुक कर लिया था. एक्टर ने ये कदम अपनी बीवी हेमा की प्राइवेसी की खातिर उठाया था. नीतू ने याद करते हुए कहा था, “किसी को भी नहीं पता था कि हेमा प्रेग्नेंट हैं. धर्म जी ने चुपचाप अस्पताल के सभी कमरे बुक कर लिए ताकि हेमा मालिनी को डिलीवरी के बाद पूरी पीस और प्राइवेसी मिले, यह उनकी पत्नी और उनके अजन्मे बच्चे की सुरक्षा का उनका तरीका था. ” बता दें कि हेमा ने 2 नवंबर 1981 को अपनी बड़ी बेटी ईशा देओल को जन्म दिया था.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में शादी की थी
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने साथ में कई फिल्में की. बताया जाता है कि इस जोड़ी का रोमांस तुम हसीन मैं जवान के सेट पर शुरू हुआ था. इसके बाद इन्होंने1980 में शादी कर ली थी. दिलचस्प बात ये है कि धर्मेंद्र, पहले से ही प्रकाश कौर से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे सनी, बॉबी, विजेयता और अजीता थे. वहीं धर्मेंद और हेमा मालिनी की दो बेटिय़ां हुईं ईशा देओल और अहाना देओल.
ये भी पढ़ें:-‘वॉर प्रोपेगेंडा है’, भारत-पाक में छिड़ी जंग के बीच स्वरा भास्कर ने किया ऐसा पोस्ट, खूब हो रही चर्चा
Read More at www.abplive.com