लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) महाराणा प्रताप चौक (Maharana Pratap Chowk) , हुसैनगंज चौराहा (Hussainganj Chauraha) के पास, लखनऊ में महाराणा प्रताप जी की जयंती (Maharana Pratap Birth Anniversary) के अवसर पर उनकी प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की स्मृतियों को नमन करता हूं, उनका स्मरण हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है। महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) ने समाज के हर तबके को एकजुट किया और उनकी कर्तव्यनिष्ठता हम सभी के लिए आदर्श है।
पढ़ें :- सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, 7 राज्यों के 27 एयरपोर्ट 9 मई तक बंद
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने शरारत की, जिसका पीएम मोदी (PM Modi) के संकल्प और जवानों की बहादुरी से करारा जवाब दिया गया। सीएम योगी (CM Yogi) ने पाकिस्तान को बेशर्म बताया और कहा कि आतंकी गतिविधियों में उसकी सीधी भागीदारी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब अपने वजूद के लिए जूझता नजर आएगा, भारत हर हाल में विजयी है और रहेगा।
Read More at hindi.pardaphash.com