India-Pakistan conflict : ज्यादा लंबी नहीं खिंचेगी ये लड़ाई, संघर्ष थमते ही दुगनी तेजी से भागेगा बाजार – india-pakistan conflict one day this war will stop the market will run twice as fast as the conflict ends

Stock market : हेलियस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले 1-2 दिनों में काफी गंभीर बातें हुई हैं। दोनों देशों को बीच मामला बढ़ा तो है लेकिन ये अभी भी ड्रोन और मिसाइल जैसे रिमोट तरीकों तक ही सीमित है। पाकिस्तान अब इस स्थिति से निकलने के रास्ते खोज रहा है लेकिन उसे भी कोई ऐसा रास्ता चाहिए जिससे उसकी थोड़ी बहुत इज्जत बच जाए। अगर दो-चार दिन में भी ये संघर्ष रुक जाता है तो आज आपको इसके चलते जो घाटा हो रहा है उसकी डबल रिकवरी हो जाएगी। ऐसे में हमें अभी घबराहट में बिकवाली करने की जरूरत नहीं है। इस संघर्ष को पूर्ण युद्ध या परमाणु युद्ध में बदलने की 5 फीसदी से ज्यादा संभावना नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि ये बाजार बिकवाली करने का नहीं है। आज बाजार में बिकवाली करने से बचें। आईटी शेयरों पर बात करते हुए समीर अरोड़ा ने बताया कि वो आईटी शेयरों में बिकवाली के पक्ष में नहीं है। लेकिन अभी इन शेयरों में खरीदारी करने की भी सलाह नहीं है।

समीर ने आगे कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद बुधवार को FIIs नेट बॉयर रहे। उन्होंने आगे कहा कि दुनियाभर के निवेशक काफी लंबे समय से (लगभग दो दशक से) अमेरिका में सबसे ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं। कोविड के बाद से अमेरिक 10-15 फीसदी ओवरबॉट लग रहा है। अब अमेरिका ने टैरिफ के लेकर चारों तरफ तनाव फैला रखा है। ऐसे में अमेरिकी बाजारों से पैसा निकल कर भारत जैसे उभरते बाजारों की तरफ आ सकता है। इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। इसके अलावा भारत को टैरिफ वॉर और चाइना प्लस वन पॉलिसी की भी फायदा मिल सकता है।

India-Pakistan conflict : भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बढ़ने से एयरलाइन और टूरिज्म शेयरों पर बिकवाली का दबाव, मांग से जुड़ी चिंता बढ़ी

पिछले दो सालों में भारतीय बाजार को घरेलू निवेशकों से मजबूत सपोर्ट मिला है जबकि विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली करते रहे हैं। अरोड़ा ने आगे कहा कि अब अगर विदेशी निवेशक बेचना बंद कर दें और खरीदना शुरू कर दें तो बाजार को रोकने वाला कोई नहीं होगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com