India-Pakistan tension bjp mp Prateek Bhushan will not celebrate his birthday today

UP News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव हैं. इस बीच यूपी स्थित गोंडा से बीजेपी के विधायक प्रतीक भूषण सिंह का आज 9 मई को जन्मदिन हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने जन्मदिन को नहीं मनाने का फैसला लिया है. उन्होंने अपने शुभचिंतकों से कहा कि उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने की जरूरत नहीं है. इस साल का उद्देश्य सिर्फ एक है कि मूर्ख पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए. 

प्रतीक भूषण बीजेपी के विधायक है और पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं. पाकिस्तान से तनाव के चलते इस बार उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट लिखा और कहा, ‘9 मई- जन्मदिन दर्ज हुआ.. कोई जश्न नहीं. कोई बधाई देने की जरूरत नहीं हैं.. इस साल का उद्देश्य है, अपने मूर्ख पड़ोसी को सामरिक सबक सिखाना.. उस पर इतना तीखा प्रहार किया जाएगा कि इतिहास में दर्ज होगा और उसकी आने वाली पीढ़ियां भी उसे याद करेंगी.’ 

जन्मदिन पर बताई खास इच्छा
भाजपा सांसद ने जन्मदिन पर अपनी विश जाहिर करते हुए कहा- ‘आज, मैं महाराणा प्रताप के साथ अपनी इच्छा को जोड़ता हूं..किसी महिमा के लिए नहीं..न ही तालियों के लिए.. बल्कि सम्मान और कर्तव्य के लिए. इस बार में जन्मदिन पर केक नहीं काटूंगा और अपने संकल्प को और शार्प करूंगा. निशाना लाहौर और अनुमानित समय अगला जन्मदिन’

इससे पहले प्रतीक भूषण के पिता बृजभूषण शरण सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सैनिकों के पराक्रम को बधाई देते हुए आतंकियों पर निशाना साधा था. उन्हंने कहा कि “आखिर मसूद अजहर को यह पता हो गया कि परिवार के बिछड़ने का दर्द क्या होता है, अब वहां के लोगों को जन्नत नसीब नहीं होगी.” उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने पुरुषों को निशाना बनाया और महिलाओं से कहा जाकर मोदी से कह देना. इसलिए यह कार्रवाई महिलाओं के नेतृत्व में हुई. 

बहावलपुर में आतंकियों के जनाजे का जिक्र कर सीएम योगी ने बोला बड़ा हमला, कहा- पाक सेना के लोग…

Read More at www.abplive.com