BLA claims to have captured one third of Balochistan Pakistan army ran away from camp iran afghanistan operation sindoor | जान बचाकर भागी PAK आर्मी! BLA का दावा

BLA Attack On Pak Army: बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया कि उसने एक तिहाई बलूचिस्तान पर कब्जा कर लिया है. बीएलए ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना अपनी चौकी छोड़कर भाग चुकी है. बीएलए ने अफगानिस्तान-ईरान से सटे हिस्से पर कब्जे का दावा किया है. इस बीच पाकिस्तान के कई इलाकों में इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं. लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है.

पाकिस्तानी सेना पर किए कई हमले

बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बयान जारी कर कहा कि उसने मस्तूंग और लाखी में पाकिस्तानी सेना और उसके सहयोगियों पर छह अलग-अलग हमले किए. इन हमले में पाकिस्तानी सेना, उसके खुफिया और कम्युनिकेशन टॉवर को निशाना बनाकर रिमोट कंट्रोल आईईडी से और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हमले किए.

बीडीएस के जवानों को निशाना बनाया

बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) कहा कि गुरुवार तड़के 4 बजे उसने जमरान के ढांग इलाके में पाकिस्तानी सेना के भार डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) के जवानों को निशाना बनाया. बीएलए के अनुसार सेना के एक अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई. बीएलए ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तानी सेना के कई ठिकानों पर कई ग्रेनेड फेंके, जिसमें कई सेनाओं की मौत हो गई. बलोच मजदूर मशीन मैन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि स्थानीय लोगों को कब्जा करने वाली ताकतों को कोई भी सहायता या मदद देने से बचना चाहिए.

पाकिस्तानी सेना पर गोलीबारी

सूत्रों के मुताबिक इससे पहले पाकिस्तानी सेना के फ्रंटियर कोर मुख्यालय को हथियारबंद लोगों ने निशाना बनाया. क्वेटा के जंगल बाग के कंबरानी रोड पर अज्ञात लोगों ने पाकिस्तानी सेना के कैप्टन सफर खान चेक पोस्ट को निशाना बनाया और कई विस्फोटों के बाद गोलीबारी की. 

पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई 2025) की रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर सहित कई सैन्य प्रतिष्ठानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. इसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए लाहौर और कराची में जवाबी कार्रवाई की है.

Read More at www.abplive.com