Gold Price Today: सोना हुआ सुस्त- ₹96,000 के करीब फिसला, चांदी भी हो गई सस्ती; देखें नये रेट

Gold Price Today: सोने-चांदी में शुक्रवार को एक बार फिर से सुस्ती दिखाई दे रही है. घरेलू वायदा बाजार में सोना फ्लैट ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी में गिरावट दर्ज हुई है. घरेलू बाजार में सोने में 200 की कमजोरी दिखी. MCX पर भाव 96,000 के करीब आ गया था. वहीं, ग्लोबल मार्केट में सोने में हल्की बढ़त थी. COMEX पर भाव $3,300 के ऊपर दर्ज हुआ. अब सोना MCX पर रिकॉर्ड ऊंचाई 3000 से ज्यादा नीचे आ गया है. ग्लोबल मार्केट में ऑल टाइम हाई से $200 दूर है. 

दरअसल, US-UK डील से कीमतों पर दबाव पड़ा है. चीन के साथ भी जल्द ट्रेड समझौते की उम्मीद है. डॉलर इंडेक्स में मजबूती से सोने पर दबाव पड़ा है.

Read More at www.zeebiz.com