इस्लामाबाद जाएंगे सऊदी अरब के विदेश मंत्री, कल ही दिल्ली में की थी जयशंकर से मुलाकात

Operation Sindoor: 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को लगातार निशाना बनाया गया. पाकिस्तान की ओर से की कार्रवाई का जवाब भी दिया जा रहा है. भारत के एक्शन पर दुनिया के देश नजर बनाए हुए हैं और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ग्लोबल लीडर्स के साथ बात भी कर रहे हैं. इस बीच सऊदी अरब के विदेश मंत्री के इस्लामाबाद जाने की खबरें आ रही हैं. 

वो पाकिस्तान के साथ बातचीत करने इस्लामाबाद पहुंच सकते हैं. सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री आदिल अल-जुबैर ने अचानक भारत पहुंचकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की थी. सऊदी मंत्री ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर भारत के सैन्य हमलों के बाद विकसित घटनाक्रम पर चर्चा की. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री आदिल अल-जुबैर के साथ अच्छी बैठक हुई.’’

ईरान के विदेश मंत्री भी पहुंचे भारत

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया.’’ भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची भी पहले से निर्धारित यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. 

भारत की ओर से कूटनीतिक तौर पर भी दुनिया के देशों से बात करते हुए बताया कि हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, अगर पाकिस्तान की ओर से उकसावे की कार्रवाई की जाएगी तो उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा. 

अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और इटली से हुई बात 

भारत ने दुनिया के देशों को बताया कि हम सिर्फ आतंकी कार्रवाई का जवाब दे रहे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार (08 मई, 2025) देर रात अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत में कहा कि भारत अपने क्षेत्र और नागरिकों को निशाना बनाकर किए जाने वाले सभी आतंकवादी हमलों का तय तरीके से जवाब देगा, लेकिन सैन्य तनाव बढ़ाने के पाकिस्तान के किसी भी प्रयास को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. 

इसके अलावा, जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “यूरोपीय संघ की महासचिव काजा कालास के साथ मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा की. भारत ने अपनी कार्रवाइयों में संयम बरता है. हालांकि, किसी भी तरह की बढ़ोतरी का कड़ा जवाब दिया जाएगा.”

वहीं, उन्होंने इटली के समकक्ष के साथ ही बात की है, एंटोनियो ताजानी से बात करते हुए भारत का रुख स्पष्ट किया और कहा, “तनाव बढ़ने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी.” जयशंकर ने कहा, “इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के साथ टेलीकॉन्फ्रेंस हुई. आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई. किसी भी तरह की वृद्धि पर कड़ी प्रतिक्रिया होगी.”

ये भी पढ़ें: आतंकवाद का समर्थन करना बंद करे पाकिस्तान… अमेरिका ने लगाई PAK को फटकार, कहा- हालात न बिगाड़ें

Read More at www.abplive.com