सपा सांसद अफजाल अंसारी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सराहा, बोले- पीएम मोदी पीओके पर तुरंत कब्जा करने का दें आदेश

गाजीपुर: गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी (SP MP Afzal Ansari) ने भारतीय सेना (Indian Army) के तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और पीओके (POK) में आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने केंद्र सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) से सीख लेकर तुरंत पीओके पर कब्जा करने का आदेश देने की बात कही है। भारतीय सेना ने यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terrorist attack) के जवाब में की है।

पढ़ें :- Jammu Kashmir: जम्मू में सुनी गई धमाकों की आवाज, भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तानी ड्रोन

अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor)  की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय सेना (Indian Army)  ने अपनी ताकत दिखाई। साथ ही पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है। यह पाकिस्तान के बुरे इरादों को खत्म करने की शुरुआत है। देश की जनता मानती है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा। पाकिस्तान आसानी से सबक सीखने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक भारत, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(POK)  को अपनी सीमा में नहीं मिला लेता, तब तक पाकिस्तान की हरकतें बंद नहीं होंगी।

सपा सांसद ने केंद्र सरकार से तुरंत सेना को पीओके (POK)   पर कब्जा करने का आदेश देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को इंदिरा गांधी से सीखना चाहिए कि कैसे उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश बनवाया था। अंसारी ने इंदिरा गांधी के समय के बांग्लादेश निर्माण का उदाहरण देकर सरकार को सख्त कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।

भारतीय सेना (Indian Army) ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terrorist attack) के बाद जवाबी कार्रवाई की है। सेना ने पाकिस्तान और पीओके (POK)  में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए। इन ठिकानों में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) जैसे आतंकवादी संगठनों के ठिकाने भी शामिल थे। यह कार्रवाई आतंकवादियों को कड़ा संदेश देने के लिए की गई।

पढ़ें :- पाकिस्तान और पीओके में, जिस तरह से हमारी आर्म्ड फोर्सेज ने आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद किया वह हम सबके लिए गौरव का विषय : राजनाथ सिंह

Read More at hindi.pardaphash.com