Shani Jayanti 2025 Daan rashi anusar donate these things shani dev shower blessings

Shani Jayanti 2025: शनि जयंती पर शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं तो इस दिन राशि अनुसार कुछ खास चीजों का दान करना न भूलें. दान व्यक्ति के समस्त पापों को नष्ट कर उसके जीवन में सौभाग्य लेकर आता है. दान का फल अनंत काल तक मिलता है. आर्थिक परेशानी दूर होती है. इस साल शनि जयंती 27 मई 2025 को है.

  1. मेष राशि – मंगल ग्रह के स्वामित्व वाले लोगों को शनि जयंती के दिन पानी का मटका दान करने से लाभ मिलेगा. इसके साथ ही रसीले फलों का दान भी आप कर सकते हैं.
  2. वृषभ राशि – इस राशि वालों को तेल, काले तिल, दूध, जल, मौसमी फल आदि का दान करें. जरुरतमंदों को खाना खिलाएं.
  3. मिथुन राशि –मिथुन राशि वालों को शनि जयंती के दिन काली उड़द, कपड़े, जूते, चप्पल आदि दान करना चाहिए.
  4. कर्क राशि – आप अगर अपने जीवन में स्थिरता चाहते हैं तो नीले रंग के वस्त्रों का दान शनि जयंती के दिन करें. संभव हो तो इस दिन शिव जी का ध्यान करना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा.
  5. सिंह राशि – मौसमी फल, छाया दान सिंह राशि वालों को शनि जयंती पर करना चाहिए. आर्थिक कष्ट दूर होते हैं.
  6. कन्या राशि – आपको शनि जयंती के दिन सरसों का तेल, शरबत, और हरे रंग के वस्त्र दान कर सकते हैं.
  7. तुला राशि – इस दिन आप काली गाय को गुड़ लगी रोटी खिलाएं और गरीबों को तेल में तली पूड़ी बांटें.
  8. वृश्चिक राशि – आपके लिए जल का दन करना सबसे शुभ साबित होगा. आपको श्रमिकों के बच्चों के लिए पढ़ाई की सामग्री दान करना चाहिए.
  9. धनु राशि – आप कंबल और छाता इस दिन दान करें. ये उपाय धन, वैवाहिक जीवन और कार्य में कुशलता ला सकता है.
  10. मकर राशि – शनि आपकी ही राशि के स्वामी है इसलिए शनि जयंती के दिन आपको किसी जरूरतमंद को उसके जरूरत की चीज दान करनी चाहिए.
  11. कुंभ राशि – नीले रंग के वस्त्र, लोहा, काला तिल कुंभ राशि वालों को शनि जयंती पर दान करना चाहिए.
  12. मीन राशि – इस राशि वाले लोग पीले रंग के फल, मिष्ठान, चावल आदि दान करके शनि देव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

Shani Jayanti 2025: शनि की दशा, साढ़े साती या ढैय्या चल रही है तो शनि जयंती पर कर लें ये उपाय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com