L&T Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 25% बढ़ा, रेवेन्यू में 11% का उछाल; देगी ₹34 का फाइनल डिविडेंड – larsen and toubro q4 results net profit rises 25 percent in march quarter revenue up 11 percent rs 34 final dividend announced

L&T March Quarter Results: लार्सन एंड टुब्रो का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 6133.44 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 5003.54 करोड़ रुपये से 22.5 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 5497.26 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 4396.12 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 74392.28 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 67078.68 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 255734.45 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 221112.91 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 17687.39 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 15569.72 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 15037.11 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 13059.11 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय

L&T के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 34 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। 17 जून को होने वाली कंपनी की सालाना आम बैठक में इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 जून 2025 तय कर दी गई है। वित्त वर्ष 2024 के लिए L&T ने 28 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com