Shukra Pradosh vrat 9 may 2025 Puja time vidhi katha importance to get money

Shukra Pradosh Vrat 2025: भगवान शिव के भक्तों के लिए साल में आने वाले प्रत्येक प्रदोष व्रत का खास महत्व है. माह में दो बार त्रयोदशी तिथि आती है, जो शिव जी को समर्पित है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, त्रयोदशी तिथि के दिन व्रत रखने से हर मनोकामना पूरी होती है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है. शुक्रवार के दिन शुक्र प्रदोष व्रत किया जाता है. ये धन प्राप्ति के लिए बहुत खास माना जाता है.

9 मई को कौन सा व्रत है ?

इस साल 9 मई 2025 को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी प्रदोष व्रत किया जाएगा. इस दिन क्या करने से धन की प्राप्ति होती है आइए जानें.

  • वैशाख शुक्ल त्रयोदशी तिथि शुरू – 9 मई 2025, दोपहर 2.56
  • वैशाख शुक्ल त्रयोदशी तिथि समाप्त – 10 मई 2025, शाम 5.29
  • पूजा मुहूर्त – रात 7.01 – रात 9.08

धन प्राप्ति के लिए क्या करें

धन-सम्पत्ति में वृद्धि के लिए प्रदोष व्रत के दिन सवा किलो चावल और कुछ मात्रा में दूध लेकर भगवान शिव के मंदिर में दान करें. ध्यान रखें कि चावल का कोई भी खंडित यानि टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. इस उपाय को करने से घर में धन वृद्धि होगी और आय के नए रास्ते खुलेंगे.

प्रदोष व्रत की पौराणिक कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, एक गरीब पुजारी की विधवा पत्नी थी, जिसका एक बेटा था। अपने भरण-पोषण के लिए माता-पुत्र भीख मांगते थे. एक दिन उनकी मुलाकात विदर्भ देश के राजकुमार से हुई. राजकुमार के पिता की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद राजकुमार दर-दर भटक रहे थे. उनके पास न तो खाने के लिए पैसे थे और न ही पहनने के लिए अच्छे कपड़े थे.

पुजारी की पत्नी से राजकुमार की ये हालात देखी नहीं गई और वो उन्हें अपने घर ले आई। पुजारी की पत्नी राजकुमार और अपने बेटे को समान प्यार करती थी. एक दिन पुजारी की पत्नी अपने दोनों पुत्रों के साथ शांडिल्य ऋषि के आश्रम गई. जहां उन्होंने ऋषि शांडिल्य से भगवान शिव जी को समर्पित प्रदोष व्रत की कथा सुनी, जिसके बाद उन्होंने भी ये व्रत रखने का निश्चय किया. वो सच्चे मन से प्रदोष व्रत रखने लगी.

रंक से राजा बने राजकुमार

एक बार दोनों पुत्र वन में घूम रहे थे। पुजारी का बेटा तो घर लौट गया, लेकिन राजकुमार वन में गंधर्व कन्याओं को क्रीड़ा करते हुए देखने के लिए रुक गए. इसी के साथ उन्होंने अंशुमती राजकुमारी से बात भी की, जिसके कारण घर जाने में उन्हें देरी हो गई. अगले दिन भी राजकुमार उसी जगह पर गए. जहां पर अंशुमती अपने माता-पिता के साथ मौजूद थी. अंशुमती के माता-पिता ने राजकुमार को पहचान लिया और उनके सामने अपनी बेटी से विवाह करने का प्रस्ताव रखा. राजकुमार इस विवाह के लिए मान गए.

इसके बाद राजकुमार ने गंधर्व की विशाल सेना के साथ से विदर्भ पर हमला करके युद्ध पर विजय प्राप्त की, जिसके बाद वो विदर्भ वापस चले गए. विदर्भ में अपने महल में राजकुमार पुजारी की पत्नी और उनके पुत्र को भी ले आए. इससे पुजारी की पत्नी और उसके बेटे के सभी दुख-दर्द खत्म हो गए और वो सुख से अपना जीवन व्यतीत करने लगे. इसी के बाद से लोगों के बीच प्रदोष व्रत का महत्व और बढ़ गया. धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्रदोष व्रत के दौरान जो लोग शिव जी की पूजा के साथ इस कथा को सुनते हैं या पढ़ते हैं, तो उनके सभी कष्ट और पाप नष्ट हो जाते हैं.

Vaishakh Purnima 2025: पितृ दोष से पाना है छुटकारा तो वैशाख पूर्णिमा पर इन 3 पेड़ों की करें पूजा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com