Sandeep Sharma Replacement Nandre Burger: राजस्थान रॉयल्स के स्पीड स्टार संदीप शर्मा IPL 2025 के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. संदीप को उंगली में चोट आई है, जिसके कारण वो आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह RR टीम ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को अपने स्क्वाड में शामिल किया है. नांद्रे बर्गर को अपनी घातक स्पीड के लिए जाना जाता है और 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार (Nandre Burger Bowling Speed) से बॉलिंग कर सकते हैं.
संदीप शर्मा ने IPL 2025 में कुल 10 मैच खेलकर 9 विकेट लिए, लेकिन अब उंगली में चोट के कारण वो अगले मैचों में नहीं खेल पाएंगे. दक्षिण अफ्रीकी फास्ट बॉलर नांद्रे बर्गर की बात करें तो उन्होंने 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अपना IPL डेब्यू किया था. पिछले सीजन उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट लिए थे. अब RR ने नांद्रे बर्गर को 3.5 करोड़ रुपये में अपने स्क्वाड में शामिल किया है.
राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 सीजन मुश्किलों भरा रहा है. RR फ्रैंचाइजी ने गुरुवार को ही टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज नितीश राणा का रिप्लेसमेंट घोषित किया था. नितीश की जगह दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी लुआन ड्री प्रिटोरियस राजस्थान टीम से जुड़े हैं. प्रिटोरियस को RR ने 30 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है.
नितीश और संदीप के अलावा राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन भी टूर्नामेंट की शुरुआत से ही चोट से जूझते रहे हैं, ऐसे में फिलहाल रियान पराग RR टीम की कप्तानी कर रहे हैं. अब तक यह टीम आईपीएल 2025 में खेले 12 मैचों में सिर्फ 3 जीत दर्ज कर सकी है. राजस्थान पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और टीम के बेकार प्रदर्शन के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी आड़े हाथों लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
PBKS vs DC Pitch Report: धर्मशाला में आज भिड़ेंगी पंजाब और दिल्ली, जानिए मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
Read More at www.abplive.com