हरे निशान में ओपनिंग के बाद फिसले बाजार, Sensex-Nifty पर दिख रही सपाट ट्रेडिंग- Auto Stocks कमजोर| Zee Business Hindi

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार (8 मई) को तेजी के साथ शुरुआत हुई लेकिन इसके बाद बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गए. सेंसेक्स-निफ्टी में सपाट ट्रेडिंग देखी जा रही थी. इंडेक्स लाल-हरे निशान में झूल रहा था. निफ्टी 24,400 के नीचे आया था.

बाजार पर क्या है अनिल सिंघवी का नजरिया?

भारत-पाक तनाव बढ़ा, क्या करें?

– पाकिस्तान में कराची, लाहौर समेत कई जगह हमलों की खबरें

– रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- Operation Sindoor अभी भी जारी है

– संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कहा- Operation Sindoor जारी

– पाकिस्तान में जबरदस्त दहशत का माहौल

– कराची शेयर बाजार में Lower Circuit

– इसी के चलते हमारे बाजारों में हल्की कमजोरी

मार्केट अब तक मजबूत, टिका रहेगा?

– पाकिस्तान पर नए हमलों के बाद बाजार सतर्क

– हल्की कमजोरी लेकिन बड़ी गिरावट नहीं

– अगर हमले बढ़े तो बाजार हो सकता है थोड़ा कमजोर

– पाकिस्तान ने कारर्वाई की तो ही होगी गिरावट

किन लेवल्स के नीचे बंद होने पर खतरा?

– निफ्टी के लिए 22200-22300 बेहद मजबूत सपोर्ट जोन

– 22200-22300 रेंज टूटने पर ही बढ़ेगा गिरावट का खतरा

– निफ्टी 24500 के ऊपर बंद होने पर बढ़ेगी मजबूती

– बैंक निफ्टी के लिए 53925-54175 मजबूत सपोर्ट जोन

– बैंक निफ्टी 54175 के नीचे बंद होने पर बढ़ेगा खतरा

– इंट्राडे और ओवरनाइट ट्रेडिंग पोजीशन दोनों कम से कम रखें

– ट्रेडिंग ना करें तो बेहतर, करें तो Strict Stoploss और Hedging के साथ

– हमला अभी खत्म नहीं हुआ, तरह-तरह की खबरों से बाजार रहे सकता है Volatile

ओपनिंग के बाद सेंसेक्स 100 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 20 अंक ऊपर था. बैंक निफ्टी खुलने के बाद कम से कम 250 अंकों की तेजी थी. मिडकैप इंडेक्स में भी तेजी थी. हालांकि, बाजार ऊपरी स्तरों से फिसलता भी नजर आया. Tata Motors, Axis Bank, Coal India जैसे निफ्टी 50 के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिख रही थी. सबसे ज्यादा तेजी फाइनेंशियल सर्विसेज़, निफ्टी आईटी, प्राइवेट बैंक जैसे इंडेक्स में थी. वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट FMCG, हेल्थकेयर और फार्मा इंडेक्स में थी. 

पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग के नंबर देखें तो सेंसेक्स 166 अंक ऊपर 80,912 पर खुला. निफ्टी 17 अंक ऊपर 24,431 पर खुला. बैंक निफ्टी 191 अंक ऊपर 54,801 पर खुला. और करेंसी मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले 84.83/$ पर दिखाई दे रहा था. 

बाजार के ट्रेंड की बात करें तो रिकवरी के बीच थोड़ा-बहुत उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. लेकिन फिलहाल बाजार के लिए अच्छी खबरें भी आती दिख रही हैं. लेकिन पहले…. आज गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. बाजार के लिए गिफ्ट निफ्टी से थोड़े सुस्त संकेत हैं. लेकिन ग्लोबल बाजारों में तेजी है. आज दो चीजों पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा. पहला- भारत-पाकिस्तान तनाव पर. दूसरा- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वो आज बड़ा ट्रेड डील कर सके हैं. और जिस तरीके से भारत इस वार्ता में आगे रहा है, उससे बहुत संभव है कि ये डील भारत के साथ ही होने वाली है. लेकिन ये यूके, भारत या जापान इनमें से कोई भी हो सकता है, ऐसी अटकलें लग रही हैं.

अमेरिका से क्या हैं खबरें?

दरअसल, डॉनल्ड ट्रंप ने Truth Social पर कहा कि आज शाम अमेरिका बड़ी ट्रेड डील का ऐलान कर सकता है. एक बड़े और बेहद सम्मानित देश के साथ ट्रेड डील पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा. इसके इतर, खबरों में है कि अमेरिकी फेड ने ब्याज दरें बिना किसी बदलाव के स्थिर रखीं हैं. जेरोम पॉवेल ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई का खतरा बढ़ा है. पॉवेल ने टैरिफ का असर कम करने के लिए ब्याज दरें पहले घटाने की संभावना से इनकार किया. फेड पॉलिसी के बाद बढ़त पर अमेरिकी बाजार बंद हुए. दो दिनों की गिरावट के बाद डाओ में करीब 300 अंकों की तेजी तो नैस्डैक 50 अंक चढ़ा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

FIIs की खरीदारी से जोश

भारतीय शेयर बाजारों में नवंबर 2020 के बाद FIIs ने पहली बार लगातार 15वें दिन की खरीदारी की. कल कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 5200 करोड़ की खरीद की तो घरेलू फंड्स ने भी करीब 2400 करोड़ के शेयर खरीदे. GIFT निफ्टी 80 अंकों की गिरावट के साथ 24400 के नीचे था. डाओ फ्यूचर्स 70 अंक ऊपर था. निक्केई सुस्त था.

कच्चा तेल डेढ़ परसेंट गिरकर 61 डॉलर के पास था. सोना करीब 40 डॉलर फिसलकर 3400 के नीचे तो चांदी भी 2 परसेंट टूटकर 33 डॉलर के नीचे फिसली. घरेलू बाजार में सोना 450 रुपए गिरकर 97,100 के नीचे तो चांदी 1100 रुपए टूटकर 95,700 के पास बंद हुई.

Read More at www.zeebiz.com