नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक खत्म हो चुकी है। रक्षामंत्री ने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। मीटिंग में दौरान बताया गया कि, ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकी मारे गए हैं। ये मीटिंग ऐसे समय पर हुई है जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बदला लेने की बात कर रहा है।
पढ़ें :- मसूद अजहर का भाई और जैश का नंबर-2 आतंकी रऊफ की मौत, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बुरी तरह से हुआ था जख्मी
वहीं, इस सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा, कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते…सबने सपोर्ट किया है।
लोकसभा सांसद ओवैसी ने कहा, सर्वदलीय बैठक में मैंने केंद्र सरकार और भारतीय फौज की तारीफ की। मैंने सरकार के मांग की कि हमें टीआरएफ के खिलाफ वैश्विक कैंपेन चलाने की जरूरत है। इतना ही नहीं हमें चीन को भी समझाने की जरूरत है क्योंकि हमारा व्यापार उनके साथ बहुत ज्यादा है।
Read More at hindi.pardaphash.com