Drinkable Sunscreen: गर्मी का मौसम आते ही सनस्क्रीन का यूज बढ़ जाता है. यह धूप और सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को सुरक्षा करता है. अब तक सनस्क्रीन सिर्फ चेहरे और शरीर पर लगाने वाली क्रीम या स्प्रे ही मानी जाती रही है लेकिन अब एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है, ‘पीने वाली सनस्क्रीन’…
जी हां, अब स्किन को धूप से बचाने के लिए न सिर्फ बाहर से, बल्कि अंदर से भी सुरक्षा दी जा सकती है. सोशल मीडिया पर यह नया कॉन्सेप्ट खूब चर्चा का विषय बना है, खासकर गर्मियों के इस मौसम में. आइए जानते हैं क्या है ये सनस्क्रीन और टैनिंग से कैसे बचाती है…
पीने वाली सनस्क्रीन क्या है
पीने वाली सनस्क्रीन (Drinkable Sunscreen) एक तरह की सप्लिमेंट ड्रिंक होती है, जिसमें कुछ ऐसे नेचुरल एंटीऑक्सिडेंट्स और हर्ब्स होते हैं, जो स्किन को UV किरणों के नुकसान से बचाने में मदद करते हैं. धूप में ये काफी कारगर बताए जा रहे हैं. इनकी वजह से टैनिंग जैसी समस्याओं से स्किन बचती है. ये ड्रिंक्स पाउडर, कैप्सूल या लिक्विड फॉर्म में आती हैं, जिन्हें आप पानी में मिलाकर पी सकते हैं.
कैसे काम करती है ये ड्रिंक
पीने वाली सनस्क्रीन को लेकर दावा है कि इसमें मौजूद तत्व जैसे बेटा कैरोटीन, लाइकोपीन, एस्टैक्सैन्थिन, हरी चाय एक्सट्रैक्ट, विटामिन C और विटामिन E, शरीर के अंदर से स्किन की नेचुरल डिफेंस पावर को बढ़ाते हैं. ये तत्व फ्री रेडिकल्स को रोकते हैं और UV किरणों के कारण होने वाली टैनिंग, झाइयां और स्किन डैमेज को कम करते हैं.
क्या पीने वाली सनस्क्रीन सेफ है
गर्मियों में लोग धूप से बचने के लिए हर तरीका आजमाना चाहते हैं, जिसकी वजह से पीने वाली सनस्क्रीन चर्चा में है. ये पसीने से नहीं हटती, इसलिए कई यूजर्स इसे ज्यादा कंविनिएंट मानते हैं. डर्मेटोलॉजिस्ट्स का कहना है कि इन ड्रिंक्स को सपोर्टिव ट्रीटमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह पारंपरिक सनस्क्रीन की जगह नहीं ले सकती है. स्किन को धूप से बचाने के लिए SPF क्रीम लगाना ज्यादा सही है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान
Read More at www.abplive.com