वीकली एक्सपायरी के दिन सपाट करोबार वाले बाजार में इन 4 स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, पोर्टफोलियो में लगेगा मुनाफे का तड़का – these 4 trades will give profit in the flat trading market aarti industries tata motors cesc mtar technologies experts big bets for today

Top 4 Intraday Stocks: वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में फ्लैट कारोबार के साथ कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी में 200 प्वाइंट से ज्यादा की अच्छी मजबूती नजर आई। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं INDIA VIX करीब 5% फिसला। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने आरती इंडस्ट्रीज पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने टाटा मोटर्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए सीईएससी पर दांव लगाया। जबकि अंबरीश बालिगा ने एमटार टेक्नोलॉजीज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Aarti Industries

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Aarti Industries के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 470 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 17.15 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 26 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 11 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Tata Motors Future

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Tata Motors में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Tata Motors में 699 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 725 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 685 रुपये पर लगाएं।

Stocks On Broker’s Radar: कोल इंडिया, डाबर, एमजीएल और बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः CESC

Trader & Market Expert अमित सेठ ने CESC पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि CESC में 166 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 174 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 162 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Mtar Technologies

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीज बालिगा ने मिडकैप सेगमेंट से Mtar Technologies का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Mtar Technologies के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1437 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com