Stock Market: आज का हीरो ऑफ द डे बनेगा ये ऑटो स्टॉक, इन शेयरों में भी दिखेगा तेजी का दम – stock market this auto stock tata motors will be today hero of the day these stocks will also see the power of growth

वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में फ्लैट कारोबार के साथ कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी में अच्छी मजबूती दिखा रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी खरीदारी रही। INDIA VIX 3% से ज्यादा फिसला है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में टाटा मोटर्स (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि US-UK डील शेयर के लिए बेहद पॉजिटिव होगी। भारत-UK FTA के बाद दूसरा बड़ा पॉजिटिव ट्रिगर होगा। टाटा मोटर्स आज का हीरो ऑफ द डे हो सकता है। बड़े गैप-अप पर तुरंत ना खरीदें, गिरावट पर खरीदारी करें। चार्ट पर भी शेयर मजबूत, कल 50 DMA के पार निकला है।

टाटा मोटर्स के लिए पॉजिटिव क्यों?

उन्होंने आगे कहा कि जैगुआर लैंडरोवर के लिए US बड़ा बाजार है। JLR की 1/3 बिक्री नॉर्थ अमेरिका में होती है। कंपनी की कंसो आय में 30% हिस्सा JLR का है। JLR की US में कोई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं है। इससे कंपनी को EBIT मार्जिन बरकरार रखने में मदद मिलेगी।

संवर्धन मदरसन पर फोकस?

अनुज सिंघल का कहना है कि US-UK डील शेयर के लिए पॉजिटिव है। UK के साथ FTA का भी फायदा होगा। कंपनी ऑटो कंपोनेंट एक्सपोर्ट करती है।

फोकस में UPL (RED)

भारत से cypermethrin इंपोर्ट पर चीन ने ड्यूटी लगाई है। एक साल की जांच के बाद चीन ने फैसला किया है। 7 मई से 5 साल के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी लगी

टायर शेयरों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। 200 DMA से ब्रेकआउट नजर आया । कल करीब दोगुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिली। भाव एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। वायदा में मजबूत लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला।

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर में दो दिन से अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला। ब्रिटेन के साथ FTA शेयर के लिए पॉजिटिव है। डेली चार्ट पर गोल्डन क्रॉसओवर बना हुआ। 50 DMA ने 200 DMA को नीचे से पार किया है। कल करीब तीन गुना डिलिवरी वॉल्यूम दिखी।

Stock Market Strategy: 25,000 की तैयारी में निफ्टी, अब चुनिंदा शेयरों पर करें फोकस

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com