ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में एक बार फिर धमाके की आवाज सुनाई दी है। जानकारी के अनुसार लाहौर एयरपोर्ट पर एक के बाद एक तीन धमाके हुए। धमाकों के बाद पूरे शहर में धुएं का गुबार उठ गया। धमाकों के बाद सायरन बजने लगे इसके बाद सहमे लोग घरों से बाहर आ गए। यह धमाके लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाके में सुने गए। इससे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आज सुबह ही लाहौर और इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद कर दिया था। सूत्रों की मानें तो ये हमला ड्रोन से किया गया है। धमाका पुराने एयरपोर्ट के पास नेवी कॉम्प्लेक्स के ऊपर हुआ है।
धमाके बाद चश्मदीद ने बताया कि हमला मिसाइलों से किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में यह दूसरा हमला माना जा रहा है। अभी किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। धमाकों के बाद लाहौर के ओल्ड एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 22 अप्रैल को भारत के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद से ही पाकिस्तान खौफ में जी रहा है। इसके बाद बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से तो पाकिस्तान की सेना की नींद उड़ गई है।
ऑपरेशन सिंदूर से उड़ी पाकिस्तान की नींद
भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए 6 और 7 मई की मध्यरात्रि को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंक के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। भारत ने 25 मिनट के ऑपरेशन में लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर को मिट्टी में मिला दिया।
Current Version
May 08, 2025 09:23
Edited By
Rakesh Choudhary
Read More at hindi.news24online.com