फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में नहीं किया कोई बदलाव, बेरोजगारी और महंगाई की है डबल चुनौती US Federal Reserve: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट को 4.25%-4.5% के दायरे में बररकरार रखा है. जेरोम पॉवेल ने कहा कि इस समय महंगाई और बेरोजगारी की डबल चुनौती है. US Federal Reserve Chief Jerome Powell.

US Federal Reserve: टैरिफ वार के बीच फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट को बरकरार रखने का फैसला किया है. ब्याज दर को 4.25%-4.5% के बीच स्थिर रखा गया है. फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा कि टैरिफ को लेकर अनिश्चितता है और महंगाई को लेकर चिंता बनी हुई है.महंगाई के साथ-साथ बेरोजगारी बढ़ने का भी खतरा बढ़ गया है. ऐसे में इंटरेस्ट रेट को स्टेबल रखा गया है.

पॉवेल ने कहा कि फेड के सामने टैरिफ और अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता की डबल चुनौती है. हालात ऐसे हैं कि कोई भी फैसला सोच-समझ कर उठाना होगा. जब तक टैरिफ को लेकर बड़ी इकोनॉमी के साथ डील नहीं हो जाती है, इकोनॉमी का आउटलुक साफ नहीं होगा. प्रेसिडेंट ट्रंप ने उम्मीद से कहीं ज्यादा टैरिफ लगा दिया है.

इंटरेस्ट रेट घटाने को लेकर ट्रंप के दबाव पर पॉवेल ने कहा कि उनके दबाव से फेडरल रिजर्व पर किसी तरह का असर नहीं होगा. फेड का फैसला पूरी तरह डेटा आधारित होता है. जब तक डेटा का सपोर्ट नहीं होगा तब तक रेट कट नहीं किया जा सकता है. टैरिफ के मौजूदा स्तर पर बने रहने से फेड को कम से कम अगले साल तक अपने लक्ष्य हासिल करने में देरी हो सकती है.

Read More at www.zeebiz.com