
डेवाल्ड ब्रेविस
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए। इसके बाद सीएसके ने आखिरी ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। मौजूदा सीजन में सीएसके की ये सिर्फ तीसरी जीत है। चेन्नई की टीम के लिए डेवाल्ड ब्रेविस सबसे बड़े हीरो साबित हुए और उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
डेवाल्ड ब्रेविस ने लगाया अर्धशतक
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब आयुष महात्रे और डेवोन कॉन्वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेब्यू करने वाले उर्विल पटेल ने 31 रनों का योगदान दिया। डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों की वजह से टीम टारगेट हासिल कर पाई। ब्रेविस ने 52 रन और दुबे ने 45 रनों की पारी खेली। ब्रेविस ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और चार छक्के लगाए। वह मिडिल ओवर्स में टिक कर खेले। वहीं महेंद्र सिंह धोनी अंत तक आउट नहीं हुए और नॉटआउट रहे। उन्होंने 17 रन बनाए। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।
केकेआर के लिए रहाणे ने बनाए सबसे ज्यादा रन
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। उनके अलावा मनीष पांडे ने 36 रन और आंद्रे रसेल ने 38 रनों का योगदान दिया। सुनील नरेन ने 26 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए और जल्दी आउट हो गए।
नूर अहमद ने चटकाए चार विकेट
इन प्लेयर्स की वजह से ही केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 179 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने जरूर चार विकेट हासिल किए। लेकिन उन्हें बाकी के गेंदबाजों का साथ नहीं मिला। अंशुल कम्बोज और रवींद्र जडेजा के खाते में एक-एक विकेट गया।
यह भी पढ़ें:
अजिंक्य रहाणे ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में धोनी और रोहित भी रह गए उनसे पीछे
IPL 2025 के बीच मचा हड़कंप, मिला बम की धमकी से भरा मेल; लिया गया एक्शन
Latest Cricket News
Read More at www.indiatv.in