
लाल और मीठे तरबूज की पहचान
गर्मियों में बॉडी को जितना हो सके उतना हाइड्रेट रखना चाहिए। दिनभर में कम से कम 3 लीटर पानी पीना चाहिए। इसके अलावा दूसरी पानी वाली चीजें डाइट में शामिल करें। पानी की कमी न हो इसके लिए फल और सब्जियां ज्यादा खाएं। खासतौर से तरबूज खरबूज जैसे फल डाइट में जरूर शामिल करें। तरबूज पानी से भरपूर फल है। सभी को तरबूज का स्वाद पसंद आता है। तरबूज में करीब 92 प्रतिशत पानी और फाइबर होता है। इन दिनों लाल और एकदम मीठे तरबूज बिक रहे हैं। आप अच्छे और लाल तरबूज खरीदकर ला सकते हैं। हालांकि कई बार लोग तरबूज खरीदने में धोखा खा जाते हैं। जिसकी वजह से फीका, कम पानी वाला और कम लाल तरबूज खरीद लाते हैं। आज हम आपको एकदम लाल और मीठा तरबूज खरीदने के कुछ टिप्स दे रहे हैं। इन्हें आजमाकर तरबूज खरीदेंगे तो एकदम मीठा ही निकलेगा।
तरबूज मीठा है कि नहीं ये जानने के लिए आपको सिर्फ छोटा सा काम करना होगा। जिससे आपको ये पता लगेगा कि आप जिस तरबूज को खरीद रहे हैं वो मीठा है कि नहीं। इसके लिए आपको सबसे पहले दुकानदार से ये कंफर्म करना होगा कि ये तरबूज ताजा है कि नहीं।
मीठा तरबूज खरीदने के टिप्स
-
मार्केट में अलग-अलग तरह के तरबूज आते हैं। आपको खरीदने से पहले ये चेक करने होगा कि तरबूज के डंठल वाली जगह पीले रंग की है कि नहीं। पीली डंठल का मतलब है कि तरबूज पूरी तरह पक गया है और उसके बाद ही इसे तोड़ा गया है।
-
तरबूज वैसे तो हरे रंग का होता है लेकिन पकने के बाद उसमें कई जगहों पर हल्का पीलापन आ जाता है। कहीं से हरा और कहीं से हल्का पीला तरबूज हमेशा मीठा निकलता है। आपको ऐसा तरबूज ही खरीदकर लाना चाहिए।
-
तरबूज को एक हाथ में लेकर दूसरे हाथ से बजाकर देखें अगर खोखले होने की आवाज आती है तो आपका तरबूज मीठा है। पानी से भरे ताजा और रसीले तरबूज से आवाज आती है।
-
आप तरबूज की खुशबू को सूंघकर भी तरबूज के मीठे होने का पता लगा सकते हैं। अच्छी खुशबू वाले तरबूज हमेशा मीठे होते हैं। इनमें से हल्की मीठे फलों जैसी खुशबू आती है।
-
एकदम हरे तरबूज से कहीं ज्यादा स्वादिष्ट और मीठा तरबूज हरे रंग और पीले रंग की धारियों वाला तरबूज होता है। धारी वाला तरबूज चीनी की तरह मीठा और लाल होता है।
-
आपको एकदम हरे रंग के तरबूज खरीदने से बचना चाहिए। हरे रंग का तरबूज कच्चा होता है। इसे समय से पहले तोड़ लिया गया होता है। जिसकी वजह से ये ठीक से पक नहीं पाता है।
Latest Lifestyle News
Read More at www.indiatv.in