Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस चार्ट्स में नंबर 1 पर आने के लिए फिल्मों के बीच कम्पटीशन अक्सर देखा जाता है, लेकिन इस बार 4 फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज होने पर ये प्रतिस्पर्धा अधिक हो गई. जिसमें साउथ की फिल्में बॉलीवुड को जबरदस्त टक्कर देते नजर आई. हम आपको बॉक्स ऑफिस की ताजा अपडेट देते हुए इन फिल्मों की ओपनिंग वीकेंड के बाद की कमाई बताने जा रहे है. आइये जानते है किस मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार किया है.
किस फिल्म ने की सबसे अधिक कमाई
रेट्रो, हिट द थर्ड केस और द भूतनी को पीछे छोड़ते हुए राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित और अजय देवगन स्टारर रेड 2 ने दुनियाभर में 108 करोड़ रूपए की कमाई की है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 81 करोड़ रूपए का कारोबार किया है. यही नहीं, रेड 2 की बंपर कमाई के सामने सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्में जाट और केसरी चैप्टर 2 फीकी और बेदम नजर आई.
कैसा रहा बाकी फिल्मों का हाल
साउथ इंडस्ट्री की फिल्म हिट द थर्ड केस, रेड 2 के बाद बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. मूवी ने विश्वभर में 58 करोड़ का कारोबार किया है. इसके बाद आती है एक और साउथ की फिल्म रेट्रो. सूर्या, पूजा हेगड़े और श्रेया सरन स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर में 48 करोड़ रूपए का कारोबार किया. वही संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर द भूतनी दर्शको को अपने तरफ आकर्षित करने में बुरी तरह मात खा गयी और विश्वभर में केवल 4 करोड़ का कारोबार कर पाई.
यह भी पढ़ें- Jaat की तूफानी कमाई, सनी देओल ने तोड़े कई रिकॉर्ड, लेकिन इन ब्लॉकबस्टर से रह गई पीछे
Read More at www.prabhatkhabar.com