पहलगाम में आतंकियों ने महिलाओं से कहा था- जाकर मोदी को बता देना, अब भारत ने उनसे ही दिलाया जवाब

नई दिल्ली। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terrorist attack) का पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की जानकारी देने के लिए मीडिया के सामने देश की दो महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) और विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Wing Commander Vyomika Singh) पेश हुईं। तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई के बाद महिला अधिकारियों का सामने आकर प्रेस को जानकारी देना एक प्रतीकात्मक कदम से कहीं आगे की बात है। देश के इतिहास में पहली बार आर्म्ड फोर्स की दो महिलाएं प्रेस ब्रीफिंग करने आईं। इनमें से एक एयरफोर्स से और सेना से हैं। इसके पीछे भारत ने दुश्मन देश को एक कड़ा संदेश देना था। अब भारत आतंकियों व उनके जनक पाकिस्तान को उसी भाषा में जबाव देगा।

पढ़ें :- Operation Sindoor: पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की, पूरी कैबिनेट ने भी की सराहना

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को मार डाला गया था। इस खौफनाक आतंकी हमले में शामिल दहशतगर्दों ने पुरुषों को मार डाला था और उनकी पत्नियों, बहनों और बेटियों को छोड़ दिया था। यही नहीं मौके पर अपने पति को मरा देखकर आपा खो बैठी एक महिला ने आतंकी से खुद को भी मारने के लिए कहा था। इस पर आतंकियों ने कहा था कि हम तुम्हें नहीं मारेंगे, मोदी को जाकर बता देना। दरअसल आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों को मारकर एक संदेश देने की कोशिश की थी। वह यह कि महिलाओं को छोड़ दिया जाए और उनके सामने ही उनके परिजनों का कत्ल किया जाए ताकि जिंदगी भर वे दुखी रहें।

अब भारत ने जिस तरह से आतंकियों को टारगेट करके पीओके और पाकिस्तानी पंजाब स्थित 9 ठिकाने पर हमले किए हैं, वह अहम है। इन हमलों के बाद भारत ने दो महिला अधिकारियों को ही जानकारी देने के लिए आगे किया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ मीडिया में जानकारी देने आईं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक-एक डिटेल दी कि कैसे भारत ने हमले किए हैं। इन दो महिलाओं को आगे करके भारत ने उन आतंकियों को संदेश दिया है, जिन्होंने महिलाओं से ही कहा था कि जाकर मोदी को बता देना। अब भारत सरकार और सैन्य नेतृत्व ने महिलाओं के जरिए ही पाकिस्तान और खूंखार आतंकियों को जवाब दिया है।

महिला सैन्य अधिकारियों सोफिया कुरैशी (Sophia Qureshi) और व्योमिका सिंह (Vyomika Singh) के जवाब देने से जनता में भी उत्साह दिखा कि वे ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं।

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?

पढ़ें :- Operation Sindoor : मनोज मुंतशिर, बोले- ‘आटा मांगने के लिए लगाते हैं लाइन और इन्हें चाहिए कश्मीर’, औकात में रहो…

गुजरात से ताल्लुक रखने वाली 35 वर्षीय कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi)  भारतीय सेना की सिग्नल कोर में अफसर हैं। 1999 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से कमीशन प्राप्त करने के बाद उन्होंने कई अहम पोस्टिंग्स संभाली हैं, जिनमें काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशंस भी शामिल हैं। सोफिया का सेना से रिश्ता पीढ़ियों पुराना है। उनके दादा और पिता दोनों आर्मी में थे। 2006 में वह UN पीसकीपिंग मिशन के तहत कांगो में तैनात रहीं।

2016 में रचा इतिहास

2016 में तब लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi)  ने Exercise Force 18 में भारत की 40-सदस्यीय सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व किया। किसी भी मल्टीनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज़ में सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय महिला अधिकारी बनीं। यह युद्धाभ्यास न केवल भारत का सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास था, बल्कि इसमें 18 देशों की सेनाओं ने भाग लिया। इन देशों में ASEAN राष्ट्रों के अलावा जापान, अमेरिका, चीन, रूस, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड जैसे दिग्गज शामिल थे।

विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में जानिए
भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Wing Commander Vyomika Singh) एक अनुभवी हेलिकॉप्टर पायलट हैं। उनके नाम 2500 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव है और वे हर तरह की भौगोलिक परिस्थितियों में उड़ान भर चुकी हैं पहाड़, रेगिस्तान, जंगल, सब जगह, व्योमिका ना सिर्फ तकनीकी रूप से दक्ष हैं, बल्कि ऑपरेशनल मोर्चे पर भी पूरी तरह सक्षम हैं।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने क्या बताया?

पढ़ें :- ‘Operation Sindoor’: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अमेरिका का बड़ा बयान, विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा- ‘भारत के खिलाफ किसी एक्शन की न सोचे पाकिस्तान वर्ना…’

सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi)  ने बताया कि रात एक बजकर पांच मिनट से एक बजकर 30 मिनट के बीच ऑपरेशन हुआ। पहलगाम में निर्दयता से जिन निर्दोष पर्यटकों को मारा गया, उस के लिए यह ऑपरेशन किया गया। पाकिस्तान में 3 दशकों से आतंकवादियों का निर्माण हो रहा है। हमले के बाद भी यह सामने आया है। हमने पाकिस्तान और पीओके में 9 टारगेट को चुना था और इन्हें हमने तबाह कर दिया। यहां पर लॉन्चपैड, ट्रेनिंग सेंटर्स टारगेट किए गए।

Read More at hindi.pardaphash.com