Pakistan Stock Market Crash: भारत द्वारा मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में किए गए एयरस्ट्राइक के गहरे असर बुधवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) पर भी नजर आए. कारोबारी सत्र के शुरुआती घंटों में ही KSE-100 इंडेक्स 6,500 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ लगभग 6% तक लुढ़क गया, जिससे निवेशकों के बीच दहशत और घबराहट का माहौल बन गया.
KSE-100 इंडेक्स इस भारी गिरावट के बाद 1,07,007 के स्तर पर पहुंच गया, और दिनभर के कारोबार में रिकवरी के कोई खास संकेत नहीं दिखे. खबर लिखे जाने तक बाजार में 4% से अधिक की गिरावट बनी हुई थी.
क्या है ऑपरेशन सिंदूर और क्यों मची हलचल?
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. मंगलवार रात करीब 1:05 बजे शुरू हुए इस अभियान में पाकिस्तान और PoK स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.
इनमें से 4 ठिकाने पाकिस्तान में और 5 PoK में स्थित थे. इस ऑपरेशन को लेकर भारत सरकार की ओर से दोपहर में आधिकारिक जानकारी दी गई, जिसके बाद तनाव और आशंका के चलते दोनों देशों के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई.
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और बढ़ता तनाव
ऑपरेशन के तुरंत बाद पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारी गोलीबारी की खबरें आईं. भारतीय सेना ने भी इसे “कैलिब्रेटेड” तरीके से जवाब देने की बात कही है. इस बीच भारत के 244 जिलों में सिविल डिफेंस ड्रिल की भी योजना बनाई गई है, जिससे हालात और अधिक संवेदनशील हो गए हैं.
Read More at www.zeebiz.com