Operation Sindoor: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में पाकिस्तान के कब्जे में वाले कश्मीर में हमला किया है. ये अटैक 6-7 मई की रात को आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया. इस बीच एक वीडियो सामने आई है, जिसमे एक शख्स ने कहा कि बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर के मदरसे पर चार मिसाइल गिरी है, जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. आगे शख्स ने कहा कि हमारी सेना क्या कर रही थी. उन्हें इस बात की खबर क्यों नहीं थी कि हमला होने वाला है. मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से नामित आतंकवादी है.
भारत की ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सटीक और योजनाबद्ध वायुसेना की कार्रवाई ने आतंक के सबसे बड़े नामों में शुमार मसूद अजहर को झकझोर दिया है. बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के अड्डों पर जब भारतीय बमबारी हुई, तो मसूद अजहर की बहन, भांजे-भतीजे, और परिवार के कुल 14 लोग मारे गए.
From the horse’s mouth: A Pakistani national from Bahawalpur admits that Maulana Mohammad Masood Azhar’s madrasah has been struck by India.
Didn’t fifthias and Pakistani media claim that innocent civilians were hit?
The international community should know that Masood Azhar is a… pic.twitter.com/C59k62UOhy
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) May 7, 2025
मसूद अजहर का छलका दर्द
बीबीसी उर्दू और अन्य सूत्रों ने बताया कि मसूद अजहर ने एक बयान में कहा कि दिल करता है कि काश मैं भी इस हमले में मर जाता. भारतीय सेना ने 4 हमले पाकिस्तान के पंजाब में और 5 हमले POK में किए. जिनमें जैश के सुभान अल्लाह परिसर को विशेष रूप से निशाना बनाया गया, जो बहावलपुर में मसूद अजहर की गतिविधियों का प्रमुख केंद्र था. भारतीय सेना की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें मुरीदके भी शामिल है, जहां 26/11 के आतंकवादी अजमल कसाब और डेविड हेडली की ट्रेनिंग हुई थी.
Read More at www.abplive.com