
कोलकाता बनाम चेन्नई
KKR vs CSK: कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 के 57वें मुकाबले में आज ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने उतरेगी। कोलकाता के लिए अपने घर में CSK की चुनौती का सामना करना आसान नहीं होगा। इस सीजन अपने घर में खेले 6 मुकाबलों में कोलकाता की टीम सिर्फ 2 जीत दर्ज कर पाई है। वहीं, 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बारिश के कारण एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन KKR की अगले राउंड में जाने की उम्मीदें बरकरार हैं। KKR के 3 मुकाबले बचे हुए हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए रहाणे की टीम को तीनों ही मैच हर हाल में जीतने होंगे। इसके बाद अन्य टीमों के रिजल्ट पर भी नजर रखनी होगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स पाइंट्स टेबल में 11 पाइंट के साथ छठे नंबर पर है। टीम ने 11 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है जबकि इतने ही मैचों में हार मिली है। एक मैच में बारिश में धुलने के कारण KKR को पंजाब के साथ 1-1 पाइंट साझा करना पड़ा। दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 11 मैचों में अभी तक सिर्फ 2 मैच जीत सकी है। पिछले 4 मैचों से धोनी की टीम लगातार हार का सामना कर रही है। कोलकाता के खिलाफ अब चेन्नई की कोशिश लगातार 5वीं हार को टालने की होगी।
KKR vs CSK मैच डिटेल्स
- तारीख: 7 मई 2025
- दिन: बुधवार
- वेन्यू: ईडन गार्डन्स, कोलकाता
- समय: 7:30 PM
- टॉस: 7:00 PM
- कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
- लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार
हेड टू हेड रिकॉर्ड
KKR और CSK के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई ने 19 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 11 मैचों में KKR ने बाजी मारी है। कोलकाता में खेले गए मुकाबलों में भी चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा रहा है। ईडन गार्डन्स में खेले गए 10 मुकाबलों में CSK ने 6 जीते हैं। वहीं, KKR अपने घर में सिर्फ 4 मैच जीत सका है। हालांकि, पिछले 5 मुकाबलों में कोलकाता की टीम का पलड़ा भारी रहा है। रहाणे की टीम ने 3 मुकाबलों में CSK को हराया है। वहीं, धोनी एंड कंपनी को 2 मैचों में जीत मिली है।
यह भी पढ़ें:
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में दुनियाभर के सभी बल्लबाजों से निकले आगे
जसप्रीत बुमराह ने छुआ ऐतिहासिक मुकाम, दूसरे गेंदबाज का आसपास भी पहुंचना हुआ मुश्किल
Latest Cricket News
Read More at www.indiatv.in