Defence Stocks Rocketed: Operation Sindoor पर सवार डिफेंस स्टॉक्स, ताबड़तोड़ खरीदारी ने भरी ऊंची उड़ान – defence stocks rally as operation sindoor boosts sentiment mazagon dock hal among top gainers

Defence Stocks Rocketed: भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एकदम सटीक हमला किया। इन हमलों ने डिफेंस शेयरों में जोश भर दिया। इन शेयरों में यह तेजी इसलिए आई क्योंकि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रतिबंधित संगठनों के शिविरों को निशाना बनाकर किए गए इस ऑपरेशन ने रक्षा खर्च में बढ़ोतरी और नए ऑर्डर मिलने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। इसके चलते मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) 2 फीसदी, हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd-HAL) डेढ़ फीसदी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एक फीसदी से अधिक उछल गए। वहीं निफ्टी डिफेंस (Nifty Defence) इंडेक्स करीब 1 फीसदी चढ़ गया।

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

जियोस्फीयर कैपिटल मैनेजमेंट के अरविंद सेंगर ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा कि डिफेंस पर खर्च बढ़ रहा है क्योंकि दुनिया में खतरे बढ़ते जा रहे हैं। अरविंद के मुताबिक जंगी माहौल में स्टॉक मार्केट को झटका लग सकता है लेकिन डिफेंस सेक्टर को यकीनन इससे फायदा मिलने की संभावना है। अब निवेशकों की नजरें आधिकारिक बयान और नीतियों पर है जिससे आने वाले समय में डिफेंस से जुड़े खर्च को लेकर संकेत मिलेगा।

Operation Sindoor के बारे में

जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते एक कारोबारी दिन पहले डिफेंस स्टॉक्स में बिकवाली का दबाव दिखा था। हालांकि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने इसमें जोश भर दिया। मार्केट को अब उम्मीद है कि डिफेंस प्रोडक्शन में तेजी आएगी और सरकारी खरीद बढ़ सकती है। ऑपरेशन सिंदूर की बात करें तो पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के तीनों अंगों ने मिलकर पीओके समेत पाकिस्तान के भीतर 9 ठिकानों पर हमला किया।

केबल-वायर बनाने वाली KEI Industries के शेयर रॉकेट, Q4 के धमाकेदार नतीजे पर 4% का तगड़ा उछाल

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com