
हमले के बाद ढेर हुआ आतंकियों का ठिकाना
India Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला भारतीय सेना ने ले लिया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। इस हमले में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। इस बीच इस हमले के बाद की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आने लगा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि भारतीय मिसाइलों ने आतंकवादियों के ठिकानों का क्या हश्र किया है और उन्हें तबाह कर दिया है। जो वीडियो हमारे पास आया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि आतंकवादियों के ठिकानों को बर्बाद कर दिया गया है।
अलग-अलग आतंकी संगठनों की तोड़ी गई कमर
बता दें कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर आज 9 मिसाइल दागे हैं। आज तड़के 1 बजकर 28 मिनट पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया है। इनमें पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया है। वहीं, कोटली में हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक किया गया। साथ ही, बरनाला, सियालकोट, तेहरा कलां, मुरीदके और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ठिकाने खाक हो गए हैं।
भारत सरकार ने दिया बड़ा स्टेटमेंट
पाकिस्तान में स्ट्राइक करने के बाद भारत ने एक बड़ा स्टेटमेंट दिया है जो पाकिस्तान के लिए चेतावनी है। भारत ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने फिर से कोई गड़बड़ी की तो भारत उस पर फिर से हमला करेगा। भारत ने पाकिस्तान के कुछ अन्य आतंकी ठिकानों की पहचान कर ली है। आपको बता दें कि इस स्ट्राइक के बाद भारत ने कुछ देशों से बात करते हुए उन्हें इसकी जानकारी भी दी है। भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, UAE और सऊदी अरब से बात की है।
Latest World News
Read More at www.indiatv.in