लगातार 5 दिनों की तेजी के बाद सोने में प्रॉफिट बुकिंग, 1 फीसदी सस्ता हुआ भाव

Gold Rate Today: पिछले कुछ दिनों की जबरदस्त तेजी के बाद सोने की कीमतों में मंगलवार को मुनाफावसूली देखने को मिली. MCX पर सोने का भाव करीब 1% टूटकर ₹96,700 के आसपास पहुंच गया. इससे पहले पिछले दो सेशन में सोने की कीमतों में ₹4,000 से ज्यादा की बढ़त देखी गई थी.

5 दिन की तेजी के बाद ब्रेक

घरेलू बाजार में बीते 7 दिनों में 2.5% की तेजी दर्ज की गई थी. एक महीने में सोना 11% से ज्यादा महंगा हुआ है. इस साल अब तक सोना 26% और पिछले एक साल में 36% तक उछल चुका है. मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट रही. COMEX पर सोना $40 गिरकर करीब $3,380 पर कारोबार करता दिखा. डॉलर इंडेक्स में मजबूती आने से सोने पर दबाव बढ़ा है, जिससे मुनाफावसूली हावी होती दिखी.

चांदी की कीमतों में भी हल्का प्रेशर देखा गया. MCX पर चांदी ₹96,500 के ऊपर बनी रही, लेकिन कारोबार सपाट रहा. ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमतों में 0.5% से ज्यादा की गिरावट रही. COMEX पर चांदी $33 के ऊपर टिकने की कोशिश करती दिखी. बीते 7 दिनों में चांदी 2% से ज्यादा चढ़ी है. 2024 में अब तक चांदी में 10% और एक साल में लगभग 17% का उछाल देखा गया है.

कल सर्राफा बाजार में किस भाव पर बिका गोल्ड?

आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार लिवाली के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 2,400 रुपये बढ़कर 99,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. लगातार तीसरे दिन बढ़त को जारी रखते हुए 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 2,400 रुपये बढ़कर 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसका पिछला बंद भाव 96,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

Read More at www.zeebiz.com